INDvsAUS: विराट कोहली का 40वां शतक, जानें उनके शतकों की 10 दिलचस्प बातें
Advertisement

INDvsAUS: विराट कोहली का 40वां शतक, जानें उनके शतकों की 10 दिलचस्प बातें

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 120 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 10 चौके जमाए. 

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक लगा चुके हैं. उनसे ज्यादा शतक सिर्फ दो बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोटिंग (71) ही बना सके हैं. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) 116 रन की पारी खेलकर अपने उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जोड़ लिया है. उन्होने मंगलवार (5 मार्च) को नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में यह पारी खेली. विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वनडे में 40वां शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 65वां शतक है. वनडे में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) ही लगा सके हैं. इंटरनेशनल शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) ही भारतीय कप्तान से आगे हैं.  विराट के वनडे शतकों से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें...

1. यह विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां शतक है. 

2. विराट ने सबसे ज्यादा 8 शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने जमाया 40वां शतक, 39वें और 40वें शतक में है गजब की समानता

3. यह विराट का भारत में 18वां शतक है. उन्होंने विदेश में 22 शतक बनाए हैं. 

4. विराट ने 13 देशों के खिलाफ मैच खेले हैं. इनमें से 9 के खिलाफ शतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: विराट कोहली के शॉट ने छीन ली विजय शंकर की पहली फिफ्टी!

5. विराट का यह 2019 में दूसरा शतक है. वे इसी साल ऑस्ट्रेलिया में भी शतक लगा चुके हैं. 

6. विराट कोहली ने सबसे अधिक 6-6 शतक 2017 और 2018 में बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: टैक्स विवाद पर BCCI की दो टूक- ICC चाहे तो हमसे वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ले...

7. विराट के करियर में सिर्फ 2008 ऐसा साल है, जिसमें वे शतक नहीं बना सके. इस साल उन्होंने 5 मैच खेले थे. 

8. विराट का यह खुद की कप्तानी में यह 18वां शतक है. उन्होंने धोनी की कप्तानी में 19 शतक बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2019 : खिलाड़ियों के साथ दर्शक भी बनेंगे लखपति, बेस्ट कैच लेने वाले दर्शक को मिलेगी एसयूवी कार

9. विराट ने जिन 39 मैचों में शतक बनाया, उनमें से भारत ने 32 जीते हैं (40वें शतक वाले मैच का नतीजा शामिल नहीं है). 

10. विराट ने 33 शतक तीसरे नंबर पर और सात शतक चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाए हैं. 

Trending news