वेस्टइंडीज से तुलना पर विराट ने क्यों कहा- मुझसे यह सवाल 7 साल बाद पूछना...
भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में पारी व 46 रन से हराया. यह उसकी पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है और वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.
Trending Photos

कोलकाता: भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे टेस्ट में पारी व 46 रन से हराया. यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है. यह विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत की लगातार सातवीं जीत भी है. यही कारण है कि भारत की तुलना अब 1970 के दशक के सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज (West Indies) से तुलना होने लगी है. वैसे, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस तुलना को जल्दबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के 1970 के समय की टीम के साथ मौजूदा भारतीय टीम (Team India) की तुलना करना जल्दबाजी होगी.
भारत ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया. यह भारत की पारी के अंतर से लगातार चौथी जीत है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. कप्तान के रूप में विराट कोहली की यह 33वीं जीत है.
यह भी पढ़ें: INDvsBAN: इशांत-उमेश-शमी और ये 2 खिलाड़ी रहे भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो
यह घर में भारत की लगातार 12वीं सीरीज जीत है और उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वेस्टइंडीज की टीम (Windies) भी 1970 से 1980 तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थी और अब भारत भी उसी फॉर्म में है. कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह सवाल उनसे सात साल बाद पूछा जाना चाहिए ना कि सात मैचों के बाद. कोहली ने कहा, ‘मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि इस समय हम अपने खेल में टॉप पर हैं. आप केवल सात मैचों के बाद ही टीम के दबदबे का आकलन नहीं कर सकते. आप वेस्टइंडीज की टीम की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 15 वर्षो तक अपना दबदबा कायम रखा.’
विराट कोहली ने हंसते हुए कहा, ‘आप मुझसे यह सवाल संन्यास के समय पूछ सकते हैं. हां, आप सात साल बाद यह सवाल यह पूछ सकते हैं, ना कि सात मैचों के बाद.’’ कोहली ने कहा कि अब सोच बदल गई है और वे अब किसी विश्व में किसी भी टीम को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभी समय (तुलना के लिए) बाकी है. लेकिन जिस तरह से हम खेल रहे हैं, उससे काफी उत्साहित हैं. अब हम न्यूजीलैंड में खेलेंगे और हमारे दिमाग में अब अगली सीरीज जीत है. देखते हैं कि विदेश में क्या होता है.’
यह भी देखें: INDvsBAN: कोहली की कप्तानी में भारत की लगातार 7वीं जीत, दिग्गज धोनी को पछाड़ा
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम टेस्ट क्रिकेट खेलने का इंतजार करते हैं. यही सोच बदली है. हमें पता है कि अगर हम अच्छा खेलते हैं तो हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं.’ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद से भारत की सात मैचों में यह लगातार सातवीं जीत है. अंकतालिका में भारत के अब 360 अंक हो गए हैं और वह मजबूती से टॉप पर कायम है.
विराट कोहली ने कहा कि अगर टीम एक सीरीज घर में और एक बाहर खेलती है तो इससे इस प्रारूप में संतुलन बना रहेगा. उन्होंने कहा, ‘अगर हम एक सीरीज घर में और एक बाहर खेलते हैं तो इससे यह प्रारूप अधिक संतुलित होगा. जैसा कि मैंने कहा कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन हमने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में केवल दो टेस्ट मैच ही घर से बाहर खेले हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम दो सीरीज घर में और और दो बाहर खेलें और इसमें 300 अंक हासिल करते हैं तो फिर आप कह सकते हैं हम वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं.’
More Stories