INDvsENG: इस अंग्रेज दिग्गज ने इंग्लैंड को चेताया, भारत वापसी कर सकता है यदि...
Advertisement

INDvsENG: इस अंग्रेज दिग्गज ने इंग्लैंड को चेताया, भारत वापसी कर सकता है यदि...

इंग्लैंड के दिग्गजों का मानना है कि अगर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद स्विंग नहीं हुई तो टीम इंडिया वापसी भी कर सकती है.

भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले दिग्गजों की टीमों को सलाह देने का सिलसिला शुरू हो गया है. (फोटो : PTI /Reuters)

लंदन : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब करीब 10 दिन ही बचे हैं. दोनों टीमों के लिए दिग्गजों के बयान आने शुरू हो चुके हैं. जहां भारतीय टीम और प्रबंधन की वनडे सीरीज में नाकामी को आधार बनाकर चिंताएं जताई जा रही हैं तो इंग्लैंड के दिग्गज भी इंग्लैंड को टीम इंडिया  के स्पिन से खतरे को कम मानने की गलती से बचने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. 

  1. इंग्लैंड के दिग्गजों को भारतीय स्पिनर्स से लगा डर
  2. कहा अगर गेंद स्विंग न हुई तो भारत करेगा वापसी
  3. ऐसे में भारतीय स्पिनर्स के हावी होने की जताई आशंका

इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि अगर अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज में गेंद स्विंग नहीं लेती है तो भारतीय टीम मजबूती से वापसी करेगी. भारतीय टीम वनडे सीरीज 1-2 से हार गई. अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक अगस्त से बर्मिंघम में खेली जायेगी. स्वान ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम वापसी कर सकती है.

उन्होंने कहा, ‘‘गेंद यदि स्विंग नहीं लेती है तो इंग्लैंड को बाद में रिवर्स स्विंग पर निर्भर रहना होगा. जिम्मी एंडरसन पुरानी गेंद से वह कमाल नहीं कर सकते क्योकि जब तक गेंद रिवर्स स्विंग लेने लगेगी , कोहली के 60. 70 रन बन जाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंद के स्विंग लेने पर इंग्लैंड आसानी से सीरीज जीत जाएगा. इंग्लैंड के पास टेस्ट सीरीज में अच्छा स्पिन आक्रमण नहीं है लिहाजा भारत का पलड़ा उसमें भी भारी रहेगा.’’ 

स्वान ने कहा कि आर अश्विन या रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में उतारना चाहिए. यादव ने सीमित ओवरों के पांच मैचों में 14 विकेट लिए. उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं भारतीय होता तो चाहता कि वे टेस्ट खेलें. इंग्लैंड के बल्लेबाज उसकी गुगली भांप नहीं पा रहे हैं. भारत अगर उसका चतुराई से इस्तेमाल करे तो वह कहर बरपा सकता है. इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है और उस पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहिये.’’ 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंग्लैंड के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर फिल टफनेल ने भी भारतीय टेस्ट टीम में कुलदीप यादव के चयन को सही करार देते हुए कहा था कि उन्हें पांच दिवसीय मैच में मौका मिलना चाहिए. टफनेल ने कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा कि इस बायें हाथ के स्पिनर के पास ‘‘ अनूठा’’ कौशल है. टफनेल ने कहा, ‘‘आपको बायें हाथ के कलाई के स्पिनर ज्यादा नहीं मिलेंगे. सभी प्रारूपों में कुछ ही ऐसे स्पिनर हैं. कुलदीप अनूठा गेंदबाज है. जब आप ऐसे गेंदबाज को देखते हैं तो उस पर काम करने की जरूरत है क्योंकि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यह एक विशेष क्षमता और बहुत अनूठा है.’’

स्विंग का फायदा इंग्लैंड को मिलता है
गौरतलब है कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा इस बात की संभावना जताई जा रही है कि इंग्लैंड की ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी हो सकती है तो वही टीम इंडिया की कमजोरी भी हो सकती है. इसके अलावा इंग्लैंड की स्विंग परिस्थितियों में इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर भारी ही रहा है. लेकिन हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज में, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही के खिलाफ इंग्लैंड में सपाट पिचें बनाई गईं थी जिससे ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मई जून में हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड पहला मैच हारने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर कर पाया था. 

(इनपुट भाषा)

Trending news