INDvsSA : गेंदबाजों ने झटके 120 विकेट, ऐसा कारनामा जो इतिहास में कभी नहीं हुआ
Advertisement

INDvsSA : गेंदबाजों ने झटके 120 विकेट, ऐसा कारनामा जो इतिहास में कभी नहीं हुआ

विकेट गिरने के लिहाज से ये सीरीज हमेशा इतिहास में याद की जाएगी. इस सीरीज में इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं.

तीसरे टेस्ट में ईशांत ने अमला को आउट कर मैच का रुख मोड़ दिया. फोटो : पीटीआई

नई दिल्ली : जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराकर सीरीज का आखिरी मैच जीतकर इस मैदान पर कभी न हार मानने का सिलसिला जारी रखा. टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने. इस सीरीज से शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की ओर से कहा गया था कि उनकी विशेषता इस बार तेज गेंदबाजी है. इसे उन्होंने इस बार सही साबित भी कर दिखाया. वैसे अगर देखा जाए तो इस सीरीज में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने जी भर कर विकेट लिए.

  1. टेस्ट इतिहास में पहली बार 3 टेस्ट में गिरे 120 विकेट
  2. टीम इंडिया ने तीसरी बार लिए तीनों टेस्ट में सभी विकेट
  3. सीरीज में तेज गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
     

विकेट गिरने के लिहाज से ये सीरीज हमेशा इतिहास में याद की जाएगी. इस सीरीज में इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं. 3 टेस्ट मैचों की ये सीरीज अब तक एकमात्र ऐसी सीरीज है, जिसमें सभी 120 विकेट गिरे हैं. क्रिकेट 150 साल के इतिहास में 3 टेस्ट मैचों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि 3 टेस्ट मैचों में सभी 120 विकेट गिरे हों. लेकिन भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज में ये रिकॉर्ड बना दिया गया.

INDvsSA: जीत गई टीम इंडिया, लेकिन उसकी 'बुरी बल्लेबाजी' के आंकड़ें आंखें खोल देंगे

जोहानिसबर्ग विदेशों में अकेला ऐसा मैदान है, जहां टीम इंडिया ने 5 से ज्यादा मैच खेले और एक भी मैच नहीं गंवाया. इसके अलावा वेस्ट इंडीज का जॉर्ज टाउन और गयाना ही ऐसे ग्राउंड हैं जहां टीम इंडिया हारी नहीं है. हालांकि यहां पर सभी 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.

विदेशी मैदान जहां भारत का प्रदर्शन शानदार रहा
मैदान                     मैच    जीते    हार
जोहानिसगबर्ग          5       2     0
ऑकलैंड                 5       2     1
एसएससी कोलंबो     9       3     2
पी सारा कोलंबो       5       2     2
त्रिनिदाद                13      3      3

पहली बार गिरे हर टेस्ट में 40 विकेट
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ये इतिहास में पहली बार है, जब प्रत्येक टेस्ट मैच में 40 विकेट गिरे. इससे पहले भी कई मौके आए हैं, लेकिन उस समय ऐसा हो नहीं पाया. इस बार 3 टेस्ट मैचों में सभी 120 विकेट गिरे. इससे पहले तीन मौकों पर 118 विकेट गिरे हैं.

fallback

सीरीज                            विकेट         विजेता
भारत द. अफ्रीका में         2017-18    120       द. अफ्रीका
श्रीलंका पाकिस्तान में       1999-00     118       श्रीलंका
भारत श्रीलंका में              2015          118       भारत
ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में       2003-04     118      ऑस्ट्रेलिया

वांडर्स के 'वंडर' से फाफ डु प्लेसिस हैरान, बोले - हार से निराश, भारत हम पर हावी रहा

विदेशी जमीन पर भारतीय गेंदबाजों की ये सबसे सुनहरी कामयाबी है. विदेशी जमीन पर भारतीय गेंदबाजों की ये सबसे सुनहरी कामयाबी है. ये तीसरा मौका है जब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने प्रत्येक मैच में सभी विकेट झटके हैं. इससे पहले 1986 में इंग्लैंड की सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ये कारनामा किया. तब टीम 2-0 से जीती थी. 2015 में श्रीलंका के खिलाफ भी सभी टेस्ट में सभी विकेट लिए.

Trending news