INDvsSA: अक्टूबर में शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल
Advertisement

INDvsSA: अक्टूबर में शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका की आगामी टेस्ट सीरीज में वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत 120 अंक दांव पर होंगे.

INDvsSA: अक्टूबर में शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हो चुकी है. अब दोनों टीमें टेस्ट की तैयारी में जुट गई हैं. यह सीरीज सिर्फ द्विपक्षीय नहीं, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा भी है. इस कारण दोनों ही टीमें इस सीरीज को ज्यादा गंभीरता से लेंगी. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में अपना पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम (Team India) इसके तहत दो मैच खेल चुकी है और वह प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अक्टूबर में शुरू होनी है. दोनों टीमें सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से खेलें. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच रांची और तीसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें घोषित हो चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: FIFA Awards: नेत्रहीन बच्चे की मां को मिला ‘बेस्ट फैन’ अवॉर्ड, जानें मार्मिक कहानी

इस सीरीज में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 120 अंक दांव पर होंगे. जो टीम तीनों मैच जीतेगी, उसे ही पूरे 120 अंक मिलेंगे. एक मैच जीतने पर 40 अंक मिलेंगे. मौजूदा समय में भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक लेकर पहले नंबर पर है. उसे ये अंक वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर मिले थे. 
 

fallback

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह 14वीं टेस्ट सीरीज होगी. अफ्रीकी टीम ने भारत को पिछली 13 सीरीज में से 7 में हराया है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज जीत सकी है. अब देखना है कि 14वीं सीरीज में ऊंट किस करवट बैठता है. दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में सिर्फ एक टेस्ट सीरीज जीत सकी है. उसने यह सीरीज 1999 में जीती थी. अगर उसे फिर से सीरीज जीतनी है तो 20 साल पुराना इतिहास दोहराना होगा. 

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने इनमें 15 टेस्ट मैच जीते हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 टेस्ट मैचों में हराया है. बाकी 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

यह भी पढ़ें: INDvsSA: भारतीय दिग्गज ने चेताया- भारत में टेस्ट मैच खिलाकर बुमराह को बर्बाद न करें

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, (उप कप्तान) थियुनिस डि ब्रूयुन, क्विंटन डि कॉक, डीन एल्गर, जुबैर हम्जा, केशव महाराज, एडिन मार्करम, सेनुरैन मुथुस्वामी, लुनगी एंगिडी, एनरिच नोर्ट्जे,  वेर्नोन फिलेंडर,  डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, रूडी सेकंड. 

Trending news