पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है.
Trending Photos
सेंचुरियन: सेंचुरियन वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर 5-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 32.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने फिर शतक लगाया. मौजूदा सीरीज में विराट का यह तीसरा शतक है. उन्होंने 82 गेंदों में तेज-तर्रार शतक जमाया. वनडे में विराट कोहली का यह 35वां शतक है. वह अंत तक आउट नहीं हुए और 129 रन पर नाबाद रहे. रहाणे ने 34 रन बनाए.
इससे पहले, 6 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भी मेजबान अफ्रीकी टीम का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा. छठे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने एक बार फिर से बिखर गई. पूरी टीम महज 204 रन ही बना सकी. सिर्फ खाया जोंडो ही 54 रन बना सके. बाकी का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. सीरीज में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 8.5 ओवर में 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए.
इससे पहले छह मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. विराट का ये फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया. SCORECARD
South Africa all out for 204 runs in 46.5 overs. #TeamIndia need 205 runs to win the 6th and final ODI.#SAvIND pic.twitter.com/hDMJXdVrdd
— BCCI (@BCCI) February 16, 2018
एक बार फिर अफ्रीकी बल्लेबाजी फेल
अफ्रीकी पारी की शुरुआत एक बार फिर से एडेन मार्करम और हाशिम अमला ने की. सातवें ओवर में इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 10 रन पर खेल रहे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को आउट कर दिया. इसके बाद शार्दुल ने अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को भी 24 रन पर आउट कर अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस भेज दिया. लगातार दो झटकों से परेशान अफ्रीका को एबी डिविलियर्स और जोंडो ने संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने अफ्रीका को 100 रन के पार पहुंचा दिया.
INDvsSA : टीम के लिए इसलिए जरूरी हैं धोनी, तीन मैचों में बनाए 3 अविश्वसनीय रिकॉर्ड
इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 30 रन पर खेल रहे एबी डिविलियर्स को बोल्ड कर दिया. डिविलियर्स के बाद क्रीज पर हेनरिक क्लासेन आए. उन्होंने जोंडो के साथ मिलकर 58 बॉल में 30 रनों की साझेदारी की. लेकिन क्लासेन लंबे समय तक जम नहीं सके. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 22 रनों पर आउट कर दिया. 32वें ओवर में गेंदबाजी करने आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर से कमाल किया. उन्होंने फरहान बेहार्डियेन को एक रन पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करा दिया. ये उनका तीसरा विकेट रहा. उसके बाद खेलने आए क्रिस माेरिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 4 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. इस बीच जोंडो ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. उन्होंने 67 बॉल में 50 रन पूरे किए. 54 रन पर खेल रहे खाया जोंडो को चहल ने पांड्या के हाथों कैच कराया.
अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्कल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले. उन्होंने 19 बॉल में 20 रन बनाए. अंत में उन्हें हार्दिक पांड्या की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका. इसके बाद इमरान ताहिर 2 रन बनाकर आउट हो गए. 204 रनों पर फेहलुकवायो के रूप में अफ्रीका का अंतिम विकेट गिरा. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए.
विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बड़ौदा की टीम ने बना दिया जीत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया 4-1 से सीरीज पहले ही जीत चुकी है. मेजबान टीम का प्रयास इस मैच में प्रतिष्ठा बचाने का होगा. टीम इंडिया को एकमात्र पराजय जोहानिसबर्ग में वर्षाबाधित चौथे वनडे में मिली थी. पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है. इस साल लंबे विदेशी सत्र को ध्यान में रखते हुए भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है. उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की सीरीज के बाद से लगातार खेले हैं, जिसमें 19 वनडे, छह टी20 मैच और दो टेस्ट शामिल है. मौजूदा टीम में चौथे तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर ने दो वनडे ही खेले हैं.
इन वजहों से टीम इंडिया जीत सकी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज
अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को बाहर किया गया है. इसके अलावा तबरेज शम्सी, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर को भी आराम दिया है.आने वाले अहम दौरों के लिहाज से टीम अफ्रीका ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों के रूप में ये बदलाव किए हैं.
टीम इंडिया का मध्यक्रम बना चिंता का विषय
इस सीरीज में चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक अर्धशतक बना है. अजिंक्य रहाणे ने डरबन में अर्धशतक बनाया जबकि एमएस धोनी ने वांडरर्स पर 43 गेंद में नाबाद 42 रन बनाये. श्रेयस अय्यर दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत को बढ़िया पारी में नहीं बदल सके. रहाणे नंबर चार पर विफल रहे, जबकि हार्दिक पंड्या चार मैचों में 26 रन ही बना सके. भारत के लिये शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मध्यक्रम अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है.
NZvsAUS : 245 रन बनाकर जीता ऑस्ट्रेलिया, टी20 में टार्गेट हासिल करने का नया रिकॉर्ड
टीमें : भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शरदुल ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करेम (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, फरहान बेहार्डियेन, हेनरिक क्लासेन, क्रिस मोरिस, एंडिले फेहलुकवायो, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडी.