कैप्‍टन के रूप में कोहली ने शतक के मामले में रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की
Advertisement
trendingNow1583781

कैप्‍टन के रूप में कोहली ने शतक के मामले में रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

एक कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह 19वां शतक हैं. पॉटिंग ने भी एक कप्तान के रूप में अपने करियर में कुल 19 शतक जड़े थे. दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से अब दूसरे पायदान पर काबिज है.

कैप्‍टन के रूप में कोहली ने शतक के मामले में रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की

पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया.

एक कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह 19वां शतक हैं. पॉटिंग ने भी एक कप्तान के रूप में अपने करियर में कुल 19 शतक जड़े थे. दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से अब दूसरे पायदान पर काबिज है. एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ (25) के नाम है.

30 वर्षीय कोहली पारी के आधार पर सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर भी पहुंच गए हैं. उन्होंने इस प्रक्रिया में सुनील गावस्कर को पछाड़ा. कोहली को 26 शतक लगाने में 138 पारियां लगी जबकि गावस्कर ने इस काम को करने के लिए 144 पारियां ली थी.

कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें पायदान पर भी पहुंच गए हैं. उन्होंने दिलीप वेंगसरकर के 6,868 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

(इनपुट: आईएएनएस)

Trending news