INDvsWI: भारत को गेंदबाजों ने दिलाई जीत, बल्लेबाजों में कोई 25 रन भी नहीं बना सका
Advertisement
trendingNow1558650

INDvsWI: भारत को गेंदबाजों ने दिलाई जीत, बल्लेबाजों में कोई 25 रन भी नहीं बना सका

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हराया. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने तीन विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 24 रन बनाए. (फोटो: IANS)

लॉडरहिल (अमेरिका): भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस जीत ने जहां एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की मजबूती दिखाई वहीं उसके बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत ने विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन से आगे नहीं जाने दिया. भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने तीन विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार (4 अगस्त ) को खेला जाएगा.

भारत के लिए हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करना टेढ़ी खीर साबित हुआ. उसने 96 रन के लक्ष्य को पाने के लिए छह विकेट खो दिए और 17.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया. भारत के सीनियर बल्लेबाज अंत तक नहीं टिक सके. वहीं युवा बल्लेबाजों ने भी गलत शॉट चयन के कारण जल्दबाजी में विकेट फेंके. भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन का योगदान दिया. कप्तान विराट कोहली और टीम में वापसी कर रहे मनीष पांडे ने 19-19 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या अपनी पारी को 12 रनों से आगे नहीं ले जा पाए. 

शिखर धवन सिर्फ एक रन ही बना सके. युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत आते ही छक्का लगाने की जल्दबाजी में दिखे और पहली ही गेंद पर सीमा रेखा के पास कॉट्रेल के हाथों लपके गए. रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 8) ने छक्का मार भारत को जीत दिलाई. विंडीज के लिए कीमो पॉल, सुनील नरेन और शेल्डन कॉट्रेल ने दो-दो विकेट झटके. 

इससे पहले, विंडीज के बल्लेबाज भी तेजी से रन बनाने की जल्दबाजी में लगातार विकेट खोते रहे. सिर्फ कीरोन पोलार्ड ने ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी कर 49 रन बनाए. यह दोनों टीमों की ओर से सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ. विंडीज के लिए पोलार्ड के अलावा सिर्फ निकोलस पूरन (20) ही दोहरी रनसंख्या छू सके. 

भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. उन्होंने निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर को आउट किया.  भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, क्रुणाल पांड्या और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला. 

 

Trending news