VIDEO: 3 अंडे खाकर मैदान पर उतरे थे श्रेयस अय्यर, चहल से एक शब्द में की अपनी तारीफ
topStories1hindi563281

VIDEO: 3 अंडे खाकर मैदान पर उतरे थे श्रेयस अय्यर, चहल से एक शब्द में की अपनी तारीफ

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में महज 41 गेंद में 65 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. 

VIDEO: 3 अंडे खाकर मैदान पर उतरे थे श्रेयस अय्यर, चहल से एक शब्द में की अपनी तारीफ

नई दिल्ली: लगातार दो अर्धशतक बनाकर टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वेस्टइंडीज दौरे की खोज कहे जा सकते हैं. इस खिलाड़ी ने यूं तो भारत के लिए पहले भी छह मैच खेले थे. लेकिन तब वे निगाह में इस तरह नहीं आए थे, जैसे अब आए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) दूसरे और तीसरे वनडे में क्रमश: 71 और 65 रन की पारियां खेलीं. तीसरे वनडे के बाद युजवेंद चहल ने उनसे बात की. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान कुछ मजेदार खुलासे किए. 


लाइव टीवी

Trending news