दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तीन ओवर के अपने स्पेल में तीन विकेट लिए थे.
Trending Photos
जॉर्जटाउन (गयाना): भारतीय टीम ने मंगलवार को मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) को तीसरे टी20 मैच में करारी शिकस्त दी. भारत (Team India) की इस जीत में वैसे तो कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतक बनाए. लेकिन जीत के हीरो तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ही रहे. इस युवा गेंदबाज ने वेस्टइंडीज को अपने पहले दो ओवर में ही बैकफुट पर धकेल दिया था. उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही विंडीज ने 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे और वह इस झटके से अंत तक नहीं उबर सका. यही कारण है कि विराट कोहली अपने इस गेंदबाज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे, लेकिन इसके बावजूद हमारी पहली प्राथमिकता जीत दर्ज करनी थी. नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर दीपक चाहर, जो नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार जैसे ही खतरनाक हैं. स्विंग उनकी सबसे बड़ी ताकत है और सभी ने आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन देखा था. वे नई गेंद से सचमुच बेहद खतरनाक हैं. वे बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं.’
यह भी देखें: VIDEO: भारतीय क्रिकेट को मिली भाइयों की एक और जोड़ी, अब ‘चाहर बद्रर्स’ दिखाएंगे कमाल
क्रिकेटकंट्री के मुताबिक कोहली ने विश्व कप से जुड़े सवाल पर कहा, ‘अभी 2023 विश्व कप के बारे में सोचना बहुत दूर है. हमारी प्राथमिकता हमेशा विश्व क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर रही है. हम पिछले तीन-चार वर्षों में हम ऐसा करने में कामयाब हो पाए हैं.’
दीपक चाहर ने तीसरे टी20 मैच में अपने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट ले लिए थे. मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 3-1-4-3 रहा. इसी मैच में उनके चचेरे भाई राहुल चाहर ने भी डेब्यू किया. राहुल ने मैच में एक विकेट लिया.