INDvsWI: विराट कोहली का 43वां शतक, सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा
Advertisement
trendingNow1562897

INDvsWI: विराट कोहली का 43वां शतक, सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 114 रन रन की नाबाद पारी खेली. 

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में नौवीं बार शतक जमाया है. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: यह बहुत पुरानी बात नहीं है. महज कुछ साल पहले जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मैदान पर उतरते थे, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बन जाया करता था. लेकिन वक्त 10 साल से पहले ही इतना बदल गया है कि अब जब भी विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ अच्छा करते हैं, तो सचिन तेंदुलकर का कोई ना कोई रिकॉर्ड टूट जाता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में भी ऐसा ही हुआ. विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक बनाया. इससे सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज एक रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो गया. 

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार (14 अगस्त) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए. वेस्टइंडीज की पारी बारिश के कारण दो बार रोकनी पड़ी. इस कारण मैच 50-50 ओवर से घटाकर 35-35 ओवर का कर दिया गया. भारतीय टीम (Team India) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 32.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत ने 4 विकेट पर 256 रन बनाकर यह मैच जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में लहराया तिरंगा, टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती

भारत की जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे. उन्होंने 99 गेंद पर 114 रन की नाबाद पारी खेली. विराट ने अपनी इस पारी में 14 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 115.15 रहा. यह विराट कोहली का लगातार दूसरा और वनडे करियर का 43वां शतक है. विराट के अब 239 वनडे मैचों में 11,520 रन हो गए हैं. वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आठवें नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर 18426 रन के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. सबसे अधिक वनडे शतक भी सचिन (49) के ही नाम हैं. 

यह भी पढ़ें: बुमराह का भावुक ट्वीट, रक्षाबंधन में बहन के पास नहीं रहूंगा, क्यों ना त्योहार पहले मना लूं

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में नौवीं बार शतक बनाया है. वे ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 9 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है. विराट ने इसके साथ ही एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं. 

विराट कोहली सबसे कम पारियों में 43 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. विराट का यह 239वां मैच है. विराट कोहली वेस्टइंडीज में सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने विंडीज में चौथी बार शतक बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन, हाशिम अमला और जो रूट के नाम दर्ज थे. इन तीनों ने वेस्टइंडीज में तीन-तीन बार शतक बनाए हैं. 

Trending news