भारत से मुकाबले से पहले विंडीज को मिला नया कोच, मोंटी देसाई संभालेंगे नई जिम्मेदारी
Advertisement

भारत से मुकाबले से पहले विंडीज को मिला नया कोच, मोंटी देसाई संभालेंगे नई जिम्मेदारी

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नेशनल टीम के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच नियुक्त किए हैं. 

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने मोंटी देसाई से दो साल का करार किया है. (फोटो: IANS)

सेंट जोंस (एंटिगा): भारत के खिलाफ एक अदद जीत की तलाश कर रही वेस्टइंडीज को नया बैटिंग कोच मिल गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मोंटी देसाई (Monty Desai) को यह जिम्मेदारी सौंपी है. वेस्टइंडीज की टीम (West Indies) चार महीने में दूसरी बार भारत से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. भारतीय टीम (Team India) ने अगस्त में वेस्टइंडीज को उसके घर में हराया था. विंडीज की टीम अब भारत आकर इसका बदला लेना चाहेगी. हालांकि, विंडीज का रास्ता आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वह टी20 मैचों में दो साल से भारत को नहीं हरा पाया है.

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने मोंटी देसाई से दो साल का करार किया है. मोंटी देसाई के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है. हालांकि, वे इससे पहले कभी बड़ी टीमों के साथ नहीं जुड़े हैं. मोंटी देसाई कनाडा के हेड कोच और अफगानिस्तान के बैटिंग कोच रह चुके हैं. इसके अलाव वे यूएई के भी बैटिंग कोच रहे हैं. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच छह दिसंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच हैदराबाद में होगा. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: 2 साल से भारत पर जीत के लिए तरस रहा है वेस्टइंडीज, हार चुका है लगातार 6 मैच

वेस्टइंडीज के नवनियुक्त बैटिंग कोच मोंटी देसाई ने कहा, ‘मैं विंडीज की टीम के साथ अपने इस सफर को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं कोशिश करूंगा कि टीम में जीत की ललक बढ़े. टीम में ऐसा माहौल बने, जो उसे आगे ले जाए. मैं हेड कोच फिल सिमंस और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स के साथ भी काम करने को उत्सुक हूं.’ 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बैटिंग कोच के अलावा बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच भी नियुक्त किए हैं. बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी रॉडी एस्टविक को सौंपी गई है. रेयान ग्रिफिथ को फील्डिंग कोच बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: सामने आया वॉर्नर का मलाल, लारा का 400 रन का रिकॉर्ड ना तोड़ पाने पर कही यह बात

वेस्टइंडीज की टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्स जूनियर.

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोमेरियो शेफर्ड, हेडन वॉल्स जूनियर.

Trending news