INDWvsNZW: भारत ने न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेटा, झूलन गोस्वामी के 210 विकेट पूरे
topStories1hindi493542

INDWvsNZW: भारत ने न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेटा, झूलन गोस्वामी के 210 विकेट पूरे

न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे वनडे में उसकी कप्तान एमी स्टाथवेट ने सबसे अधिक 71 रन बनाए. 

INDWvsNZW: भारत ने न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेटा, झूलन गोस्वामी के 210 विकेट पूरे

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड): भारतीय पुरुष टीम की तरह महिला क्रिकेट टीम भी न्यूजीलैंड दौरे (India Women vs New Zealand Women) पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने मंगलवार (29 जनवरी) को खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान न्यूजीलैंड को 161 रन पर समेट दिया. मेजबान टीम महज 44.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी. भारत की ओर से तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके. झूलन ने इस के साथ ही अपने विकेटों की संख्या 210 पहुंचा दी. वे दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिसने वनडे में 200 से अधिक विकेट लिए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news