विराट की कप्तानी छोड़ने की पूरी Inside Story! कोहली की 'मनमानी' से त्रस्त थे खिलाड़ी
topStories1hindi988014

विराट की कप्तानी छोड़ने की पूरी Inside Story! कोहली की 'मनमानी' से त्रस्त थे खिलाड़ी

विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई के सूत्र ने कोहली को लेकर काफी चौंकाने वाले बयान दिए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने विराट की कमियों पर बात की है.  

विराट की कप्तानी छोड़ने की पूरी Inside Story! कोहली की 'मनमानी' से त्रस्त थे खिलाड़ी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है. लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए नेतृत्व करने के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कोहली के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन शायद कप्तानी से हटाए जाने के डर से विराट ने ये कदम उठाया है. इतना ही नहीं अब टी20 के बाद बात वनडे की कप्तानी पर आ गई है. जी हां किंग कोहली के गिरावट के दिन शुरू हो गए हैं. इसी बीच बीसीसीआई के एक सूत्र ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर का काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news