IPL-12: धोनी ने पंजाब को हराने के बाद बच्चों के साथ लगाई रेस, CUTE VIDEO वायरल
Advertisement
trendingNow1513739

IPL-12: धोनी ने पंजाब को हराने के बाद बच्चों के साथ लगाई रेस, CUTE VIDEO वायरल

तीन बार की चैंपियन चेन्नई की टीम ने आईपीएल-12 में चौथी जीत दर्ज की. उसने पंजाब की टीम को 22 रन से हराया. 

एमएस धोनी मैच के बाद साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर के बेटे को गोद में लेकर दौड़ते नजर आए. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: चेन्नई के सुपरकिंग्स ने कप्तान एमएस धोनी और फाफ डू प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी और हरभजन सिंह की गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल-12 में शनिवार (6 अप्रैल) को चौथी जीत दर्ज की. उसने पंजाब के किंग्स इलेवन को 22 रन से हराया. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैच के बाद मैदान पर साथी खिलाड़ियों के बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए. इस वीडियो को चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफिशियल टि्वटर पेज से शेयर किया गया है. 

चेन्नई ( Chennai Super Kings) ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम केएल राहुल (55) और सरफराज खान (67) के अर्धशतकों के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (4-1-17-2) को उनके शानदार स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. 

 

पुरस्कार समारोह के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन और दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर के बेटे खेलते नजर आए. दोनों बच्चे रेस लगाने के बाद वाटसन के पास आते हैं. वे कुछ बातें कर रहे होते हैं, तभी एमएस धोनी वहां आते हैं. वे दौड़ लगा देते हैं और उनके साथ दोनों बच्चे भी दौड़ने लगते हैं. आखिर में धोनी साथी खिलाड़ी ताहिर के बेटे को गोद में उठा कर दौड़ पड़ते हैं. यह वीडियो बेहद क्यूट है और फैन्स भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL और वर्ल्ड कप के बाद कनाडा टी20 लीग में बरसेंगे रन; रसेल-गेल की टीम पर रहेगी नजर

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के लिए 23 गेंदों पर 37 रन की नाबाद तेजतर्रार पारी खेली. उनकी टीम के लिए ओपनर फाफ डू प्लेसिस (54) ने सबसे अधिक रन बनाए. पंजाब की ओर से केएल राहुल और सरफराज खान ने अर्धशतक बनाए. चेन्नई की टीम यह मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. वह मौजूदा सीजन में दो मैच जीतने वाली पहली टीम भी है. 

Trending news