IPL-12 के ब्रैडमैन बने हुए हैं धोनी, 100 से अधिक औसत से बना रहे हैं रन
Advertisement

IPL-12 के ब्रैडमैन बने हुए हैं धोनी, 100 से अधिक औसत से बना रहे हैं रन

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल-12 में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर हैं.

 

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल-12 में 17 छक्के और 17 चौके लगा चुके हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) ने भले ही भारत की कप्तानी बहुत पहले छोड़ दी हो, लेकिन वे अब भी भारतीय क्रिकेटरों में सबसे बड़े स्टार हैं. इसके पीछे सिर्फ एमएस धोनी (MS Dhoni) का स्टारडम नहीं, बल्कि प्रदर्शन है. दुनिया में इस समय आईपीएल छाया हुआ है और वे इस लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2019) में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उनका औसत इतना अधिक है कि उन्हें अगर आईपीएल-12 (IPL-12) का डॉन ब्रैडमैन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनकी औसत के आसपास भी कोई नहीं है. 

चेन्नई (Chennai Super Kings) की कप्तानी कर रहे एमएस धोनी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में मंगलवार तक (23 अप्रैल) से 10 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों की सात पारियों में 314 रन बनाए हैं. इनमें 17 चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. धोनी सात पारियों में सिर्फ तीन बार आउट हुए हैं और उनका 104.66 औसत है. उन्होंने 137.11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी 12वें नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: 'महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा किसी क्रिकेटर ने देश की सेवा नहीं की'

आईपीएल-12 में धोनी के बाद सबसे अधिक औसत डेविड वार्नर (David Warner) का है. हैदराबाद के लिए खेलने वाले वार्नर इस लीग में सबसे अधिक 574 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनका औसत 71.75 है. सबसे अधिक औसत के मामले में कोलकाता के लिए खेलने वाले कैरेबियाई स्टार आंद्रे रसेल तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों की नौ पारियों में 65.33 की औसत से 392 रन बनाए हैं. वे लीग में सबसे अधिक छक्के (41) लगाने वाले क्रिकेटर हैं. 

7 बल्लेबाजों के औसत 50 से अधिक 
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सात बल्लेबाजों ने 50 से अधिक औसत से रन बनाए हैं. पहले तीन स्थान पर क्रमश: एमएस धोनी, डेविड वार्नर और आंद्रे रसेल हैं. चौथे नंबर पर आश्चर्यजनक तरीके से स्टुअर्ट बिन्नी हैं. बिन्नी ने इस साल आईपीएल में चार मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों की तीन पारियों में 59.00 की औसत से 59 रन ही बनाए हैं. केएल राहुल (57.00 औसत, 399 रन ) चौथे, जॉनी बेयरस्टो (55.62 औसत, 445 रन) पांचवें और क्रिस गेल (52.62 औसत, 421 रन) छठे नंबर पर हैं. 

Trending news