संजू सैमसन आईपीएल के इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन टी20 लीग (IPL) के 12वें सीजन का पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) सुर्खियों में हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने शुक्रवार (29 मार्च) को हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने 55 गेंदों पर 102 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान (Royals) ने 2 विकेट पर 198 का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, सैमसन का शतक बेकार चला गया, क्योंकि वार्नर (37 गेंदों पर 69 रन) की शानदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की.
टी20 क्रिकेट की दुनिया में सनसनी बनकर उभरे 24 साल के सैमसन का जन्म केरल में हुआ था, लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक साउथ इंडियन होने के बावजूद संजू की हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है. मैदान पर साथियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस खिलाड़ी को अक्सर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''परवाह मत कर यार'' (मेरे दोस्त चिंता मत करो). मैदान पर उनकी तूफानी पारी के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन संजू का पता लगाने के लिए डीएनए ने राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक से बात की, जिन्होंने संजू के निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले.
सवाल: मैच में खराब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन अपना गुस्सा कैसे उतारते हैं ?
जवाब: वह अकेले बैठना पसंद करते हैं, ताकि निराशा से बाहर निकलने के लिए समय लेते हैं.
सवाल: ड्रेसिंग रूम में उनकी किस तरह की उपस्थिति है?
जवाब: संजू एक एक ऊर्जावान और अप्रत्याशित व्यक्ति है. कठिन परिस्थितियों में वह शांत रहते हैं ताकि वह अपना ध्यान न खोएं.
सवाल: उसका पसंदीदा भोजन कौन सा है?
जवाब: सी फूड (समुद्री भोजन) उन्हें पसंद है. वहीं जब वह जयपुर में होते हैं तो लस्सी लेना नहीं भूलते.
सवाल: रॉयल्स कैंप में उनके दोस्त कौन हैं?
जवाब: राहुल त्रिपाठी और श्रेयस गोयल.
सवाल: उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है?
जवाब: दिशा पटानी.