IPL 2019: DK के कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा जोर का झटका, शिवम मावी व नागरकोटी बाहर
topStories1hindi506649

IPL 2019: DK के कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा जोर का झटका, शिवम मावी व नागरकोटी बाहर

कमलेश नागरकोटी पिछले सीजन में भी नहीं खेल पाए थे. केकेआर ने उनकी जगह संदीप वारियर को टीम में शामिल किया है. 

IPL 2019: DK के कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा जोर का झटका, शिवम मावी व नागरकोटी बाहर

नई दिल्ली: दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के शुरू होने से पहले करारा झटका लगा है. बीते सीजन टीम के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. नागरकोटी बीते सीजन में भी नहीं खेल पाए थे. शिवम और कमलेश दोनों ही पिछले साल अंडर-19 विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे. कम उम्र में उनकी चोट ना सिर्फ केकेआर (KKR), बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता का विषय हो सकती है. 


लाइव टीवी

Trending news