IPL 2020: KKR में इस बार पैट कमिंस और इयोन मोर्गन, जानिए टीम का पूरा शेड्यूल
Advertisement

IPL 2020: KKR में इस बार पैट कमिंस और इयोन मोर्गन, जानिए टीम का पूरा शेड्यूल

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दो बार खिताब जीता है. इस सीजन के लिए टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड टीम के चैंपियन कप्तान इयोन मोर्गन को भी कोलकाता टीम में शामिल किया गया हैं.

केकेआर इस बार नए अंदाज में दिखेगी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दो बार खिताब जीता है. इस सीजन के लिए टीम ने कई बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड टीम के चैंपियन कप्तान इयोन मोर्गन को भी कोलकाता टीम में शामिल किया गया हैं. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, प्रवीण तांबे, एम सिद्धार्थ, क्रिस ग्रीन, निखिल नाइक और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह दी गई है. मार्गन को शामिल किए जाने के बाद टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karhtik) ही रहेंगे. 

    1. टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ही रहेंगे
    2. पैट कमिंस और इयोन मोर्गन  शामिल.
    3. पिछले साल 5वें स्थान पर रही थी KKR.

पिछले साल प्लेऑफ में नहीं पुहुंचा था कोलकाता
दो बार की चैंपियन ने लीग स्टेज के 14 में से महज 6 मैचों में जीत हासिल हुई थी. उसे 12 अंक मिले थे, हांलाकि सनराइजर्स हैदराबाद के भी इतने ही प्वाइंट थे, लेकिन केकेआर का रन रेट कम रहा और शाहरूख खान की ये टीम 5वें स्थान पर खिसक गई. केकेआर ने आईपीएल 2019 के शुरुआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रही. 

इन विदेशी प्लेयर्स पर बहा पैसा
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा गया है. इसी के साथ कमिंस लीग के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मोर्गन की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को कड़ी चुनौती दी थी.

नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी
आईपीएल 2019 की नाकामी से सबक लेते हुए टीम के मालिकों ने आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) के तहत 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इनमें रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यरा, श्रीकांत मुंधे, एनरिक नोर्त्जे शामिल थे. निखिल नाइक को हांलाकि दोबारा खरीद लिया गया. 

दिन दिनांक विरोधी टीम स्थान
मंगलवार 31 मार्च रॉयल चैलेंजर बेंगलोर बेंगलुरू
शुक्रवार 3 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता
सोमवार 6 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता
गुरुवार 9 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी
रविवार 12 अप्रैल मुंबई इंडियन्स कोलकाता
गुरुवार 16 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
रविवार 19 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स  दिल्ली
गुरुवार 23 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब कोलकाता
रविवार 26 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब मोहाली
मंगलवार 28 अप्रैल मुंबई इंडियन्स मुंबई
शनिवार 2 मई राजस्थान रॉयल्स कोलकाता
गुरुवार  7 मई  चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई
रविवार 10 मई रॉयल चैलेंजर बेंगलोर कोलकाता
शुक्रवार 15 मई सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता

कोलकाता नाइटराइडर्स का नया टीम कॉम्बिनेशन 
बल्लेबाज: शुभमन गिल, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी, टॉम बैंटन
गेंदबाज: हैरी गर्ने, प्रसिद्ध कृष्ण, एम सिद्धार्थ, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव, प्रवीण तांबे, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, सुनील नरेन, क्रिस ग्रीन
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक (कप्तान), निखिल नाइक

Trending news