IPL 2020: अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे उथप्पा, यशस्वी और मिलर, जानें RR की पूरी टीम
IPL 2020 Auction: आईपीएल के अगले सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11 खिलाड़ी खरीदे. उसने सबसे बड़ी बोली 3 करोड़ की लगाई.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: दुनिया की नंबर-1 टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम की तस्वीर साफ हो गई है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में 11 खिलाड़ी खरीदे. इत्तफाक से उसने आईपीएल ट्रेड विंडो के दौरान इतने ही खिलाड़ियों को रिलीज किया था. यानी, आरआर (RR) की टीम में सदस्यों की संख्या में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, इसके बावजूद टीम में करीब 40% का बदलाव आ गया है. आइए जानते हैं कि आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किन खिलाड़ियों पर बोली लगाई.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए गुरुवार यानी 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी हुई. आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में 338 खिलाड़ी दांव पर थे. इनमें से 62 पर बोली लगाई गई. पूर्व चैंपियन राजस्थान ने इनमें से 11 खिलाड़ी अपने साथ कर लिए. इनमें सात भारतीय और चार विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2020: क्या इस बार कमाल करेगी कोहली की RCB, नीलामी में खरीदे 8 खिलाड़ी, देखें पूरी टीम
राजस्थान रॉयल्स ने इस साल आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) के तहत 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इनमें आर्यमान बिड़ला, एस्टन टर्नर, ओसाने थॉमस, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा, इस सोढ़ी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, लियाम लिविंगस्टोन, सुदेशन मिधुन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2020: कोलकाता ने खरीदे 9 खिलाड़ी, कमिंस पर लगाई सबसे बड़ी बोली, देखें पूरी टीम
ज्यादा बड़ी बोली नहीं लगाई
राजस्थान रॉयल्स, उन टीमों में रही, जिसने किसी खिलाड़ी पर बड़ा दांव नहीं लगाया. इसकी बजाय उसने उपयोगी माने जाने वाले सीनियर और युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाई. उसकी सबसे बड़ी बोली रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के नाम रही. राजस्थान ने इन दोनों खिलाड़ियों को 3-3 करोड़ रुपए में खरीदा.
उनादकट को रिलीज किया और फिर खरीदा
राजस्थान रॉयल्स ने कुल 11 खिलाड़ी खरीदे. इनमें रॉबिन उथप्पा और जयदेव उनादकट के अलावा यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, टॉम कुरेन, अनुज रावत, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी शामिल हैं. राजस्थान ने 6 खिलाड़ियों पर एक करोड़ या इससे बड़ी बोली लगाई. पांच खिलाड़ियों को एक करोड़ से कम कीमत पर खरीदा. राजस्थान ने उनादकट को इसी साल रिलीज भी किया और फिर उन्हें खरीदा भी.
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2020: 8 टीमों ने खरीदे 62 खिलाड़ी; 32 बने करोड़पति, देखें पूरी List
यशस्वी जायसवाल भविष्य के स्टार
राजस्थान ने तीसरी बड़ी बोली यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर लगाई. उसने मुंबई के खेलने वाले उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा. यशस्वी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाया था. वे लिस्ट ए टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम के खिलाड़ी हैं.
देखें एक महीने में कैसे बदली राजस्थान रॉयल्स की टीम:
रिलीज किए गए खिलाड़ी (अक्टूबर नवंबर 2019): आर्यमान बिड़ला, एस्टन टर्नर, ओसाने थॉमस, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा, इस सोढ़ी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, लियाम लिविंगस्टोन, सुदेशन मिधुन.
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी (19 दिसंबर 2019): रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, टॉम कुरेन, अनुज रावत, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी.
राजस्थान रॉयल्स (RR) की पूरी टीम: स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, वरुण आरोन, मनन वोहरा, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, महिपाल लोमरॉर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, मयंक मार्कंडेय, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, टॉम कुरेन, अनुज रावत, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी.