टी20 क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल (IPL 2020) अगले साल अप्रैल-मई-जून में होगी. इसमें शामिल टीमों ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल ट्रेड विंडो के तहत कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं. जैसे- अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पहुंच गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन भी अगले सीजन में दिल्ली से खेलेंगे. रहाणे और अश्विन के बदले दिल्ली ने राजस्थान और पंजाब को अपनी टीम में शामिल खिलाड़ी सौंपे हैं.
यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल बने साल के सबसे कामयाब बल्लेबाज, दोहरा शतक ठोक बनाए कई रिकॉर्ड
आईपीएल ट्रेड विंडो (IPL Trade Window) की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी. इस तारीख की शाम आते-आते यह साफ हो गया कि इस बार कुल 73 खिलाड़ियों का उनकी टीमों ने करार खत्म कर दिया है. सबसे अधिक 12 खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) ने रिलीज किए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने 11-11 खिलाड़ियों को मुक्त किया है. इसके बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का नंबर आता है. उसने 10 खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 9, किंग्स इलेवन पंजाब ने 7, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
आईपीएल की सभी आठ टीमों से रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम नीचे दिए गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स: मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, डेविड विली, ध्रुव शोरे, स्कॉट कुगलीजन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेल स्टेन, नाथन कूल्टर-नाइल, शिमरॉन हेटमायर, टिम साउदी, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, मिलिंद कुमार, प्रार्थना रे बर्मन.
कोलकाता नाइटराइडर्स: रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, जो डेनली, केसी करियप्पा, मैट केली, निखिल नाइक, पृथ्वी राज यरा, श्रीकांत मुंधे, एनरिक नोर्त्जे.
राजस्थान रॉयल्स: आर्यमान बिड़ला, एस्टन टर्नर, ओसाने थॉमस, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा, इस सोढ़ी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, लियाम लिविंगस्टोन, सुदेशन मिधुन.
मुंबई इंडियंस: एविन लेविस, एडम मिलने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, बेन कटिंग, युवराज सिंह, बरिंदर सरां, रसिक सलाम, पंकज जायसवाल, सिद्धेश लाड और अल्जारी जोसेफ.
दिल्ली कैपिटल्स: क्रिस मॉरिस, कॉलिन इंग्राम, कॉलिन मुनरो, हनुमा विहारी, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, नाथू सिंह, अंकुश बैंस, बी अयप्पा.
किंग्स इलेवन पंजाब: एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, मोइजेस हेनरिक्स, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, वरुण चक्रवर्ती, अग्निवेश अयाची.
सनराइजर्स हैदराबाद: शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई.