IPL 2021 से पहले Kuldeep Yadav ने किया Yuzvendra Chahal को ट्रोल, कमेंट देखकर छूट जाएगी हंसी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज के लिए इस वक्त यूएई (UAE) में हैं. 20 सितंबर को ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे.
- युजवेंद्र चहल ने दिखाई IPL की बेकरारी
- चहल की पोस्ट पर कुलदीप ने लिए मजे
- युजवेंद्र चहल ने दिया मजेदार जवाब
Trending Photos

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई (UAE) में होगी. इसको लेकर हर फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी बेकरार हैं. इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ट्रेनिंग के साथ-साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.
युजवेंद्र चहल ने दिखाई बेकरारी
आरसीबी (RCB) टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जल्द से जल्द आईपीएल 2021 (IPL 2021) दोबारा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बेकरारी का इजहार सोशल मीडिया के जरिए किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, 'भइया ये 20 सितंबर कब आएगा?'
चहल को क्यों है 20 सितंबर का इंतजार?
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) टीम 20 सितंबर को अपना पहला मैच इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की टीम केकेआर (KKR) के खिलाफ खेलेगी. ये मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में होगा.
यह भी पढें- एक चोट ने बदल दी इस क्रिकेटर की जिंदगी, अब दोबारा नहीं मिलेगी IPL टीम की कप्तानी!
चहल की पोस्ट पर कुलदीप ने लिए मजे
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के इस पोस्ट पर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मजे लिए हैं. कुलदीप ने रिप्लाई में लिखा, '19 के बाद.' फिर चहल भी नहीं रुके उन्होंने जबाब दिया. '21 से पहले नहीं?'
More Stories