IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिट हो गए हैं. ऐसे में अब टीम की कप्तानी उनको या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिलेगी इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फैंस के लिए बेहद खास खबर सामने आई है. अय्यर अपने कंधे की चोट से उबर गए हैं और उन्होंने आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैचों के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे भी नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर साफ नजर आ रहा है कि अय्यर अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं और इस बार वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.
| @ShreyasIyer15 training hard and getting back in the groove has us as excited as a kid#YehHaiNayiDilli @pravin__amre pic.twitter.com/Da2CDmij2x
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Mask) (@DelhiCapitals) July 31, 2021
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं है कि उन्हें फिर से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता. ये मालिकों के हाथ में है, लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हम टॉप पर हैं और मेरे लिए ये मायने रखता है. हमारा टारगेट ट्रॉफी हासिल करना है. इससे पहले दिल्ली कभी चैंपियन नहीं बना है.’
26 साल के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट के शिकार हो गए थे. उनके बायें कंधे में चोट लगी थी जिसकी वजह से वोह आईपीएल 2021 (IPL 2021) से भी बाहर हो गए थे.
अय्यर की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया था. बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री होने के बाद जब आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था तब दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी.
4 मई को कोरोना के चलते स्थगित किए गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में होगा. IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2020 (IPL 2020) में रनर्स-अप रही थी. उस वक्त भी आईपीएल यूएई (UAE) में खेला गया था. दिल्ली फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हार गई थी.