RCB के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी, वॉशिंगटन सुंदर की चोट ने IPL में दिलाया बेहतरीन मौका
वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी. वॉशिंगटन सुंदर को तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया, जिसमें फ्रेक्चर आया था.
- वॉशिंगटन सुंदर को अभ्यास मैच में चोट लगी
- वॉशिंगटन सुंदर को एक्स रे के लिए ले जाया गया
- RCB के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी
Trending Photos

दुबई: रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2021 के शेष सीजन से बाहर रहेंगे और उनकी जगह टीम ने बंगाल के क्रिकेटर आकाश दीप को जगह दी गई है.
वॉशिंगटन सुंदर को एक्स रे के लिए ले जाया गया
वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी. वॉशिंगटन सुंदर को तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया, जिसमें फ्रेक्चर आया था.
RCB के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी
आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, 'टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे. बंगाल राज्य के क्रिकेटर आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.'
आकाश दीप ने मार्च 2019 में टी-20 डेब्यू किया था
आकाश दीप ने मार्च 2019 में टी-20 डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक 21 विकेट लिए हैं. आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
More Stories