IPL में इस बार नजर नहीं आएगा ये बेहद खतरनाक खिलाड़ी, फैंस में होगी मायूसी
Advertisement

IPL में इस बार नजर नहीं आएगा ये बेहद खतरनाक खिलाड़ी, फैंस में होगी मायूसी

वर्ल्ड क्रिकेट के इस बेहद खतरनाक खिलाड़ी ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने का विकल्प चुना है, जिससे उनके फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है.

IPL 2022

लंदन: टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस बार IPL में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, जिससे उनके फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है. वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक रूप से तरोताजा रहने के लिए इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने का विकल्प चुना है.

  1. IPL में इस बार नजर नहीं आएगा ये खिलाड़ी
  2. इस खिलाड़ी ने IPL से दूर रहने का फैसला किया 
  3. फरवरी में होगा IPL का मेगा ऑक्शन

IPL में इस बार नजर नहीं आएगा ये खतरनाक खिलाड़ी

ब्रिटिश मीडिया में आई खबरों के अनुसार बेन स्टोक्स गर्मियों के सीजन में इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं. एशेज सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 236 रन बनाए और चार विकेट लिए. इंग्लैंड को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

IPL से दूर रहने का फैसला किया 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर सहित कई पूर्व दिग्गज इस खराब प्रदर्शन का दोष ग्लैमर से भरी टी20 लीगों पर मढ़ चुके हैं. ‘लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ की खबर के मुताबिक, ‘स्टोक्स इस साल के टूर्नामेंट (IPL) से बाहर रहेंगे, जिसमें 10 टीमें शामिल होंगी. इसके लिए बड़ी नीलामी का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.’

फैंस में होगी मायूसी

खबर में लिखा है , ‘स्टोक्स के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. उनके पिता ग्रेड की 13 महीने पहले मृत्यु हो गई थी. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लंबा ब्रेक लिया था. वह अंगुली में फैक्चर के कारण IPL 2021 के पहले चरण से बाहर हो गए और फिर दूसरे चरण के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम से नहीं जुड़े.’

उन्होंने बताया, ‘IPL से बाहर रहने से स्टोक्स को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा, लेकिन वह मार्च में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के बाद जून से शुरू होने वाले घरेलू सीजन के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहेंगे.’

Trending news