Amit Mishra ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, अब Delhi Capitals के साथ जुड़कर मिलेगा ये रोल!
Advertisement
trendingNow11097895

Amit Mishra ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, अब Delhi Capitals के साथ जुड़कर मिलेगा ये रोल!

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले अमित मिश्रा को भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. अमित मिश्रा अपनी आतिशी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है. वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई भी खरीदार नहीं मिला है. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले अमित मिश्रा को भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. अमित मिश्रा अपनी आतिशी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब  दिल्ली कैपिटल्स के पार्थ जिंदल ने अमित मिश्रा को दोबारा टीम से जुड़ने का इशारा दिया है. 

  1. ऑक्शन में रहे अनसोल्ड 
  2. जादुई गेंदबाज अमित मिश्रा 
  3. दिल्ली टीम के साथ जुड़ सकते हैं मिश्रा 

कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं मिश्रा 

अमित मिश्रा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. वह बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं, उनकी टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है, लेकिन फिर भी इस जादुई स्पिनर को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. अब दिल्ली कैपिटल्स के सह मलिक पार्थ जिंदल ने 'आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक अमित मिश्रा को हम यानि दिल्ली कैपिटल्स उन सभी चीजों के लिए सलाम करना चाहते हैं जो आपने इन सभी वर्षों में हमारे लिए की हैं और हम आपको डीसी में वापस लाना पसंद करेंगे, चाहे जिस भी रोल में हम आपको फिट देखते हैं क्योंकि आपका अनुभव सबसे मूल्यवान होगा। मिशी भाई डीसी जीवन भर के लिए आपके साथ है.'

 

अमित मिश्रा ने गदगद हो दिया जबाव 

अमित मिश्रा ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने एक इमोशनल पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,'टीम को मैंने जो अपनी सेवाएं दी है, उसके धन्यवाद पार्थ जिंदल. मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. हालांकि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं और मैं अभी भी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकता हूं, जब दिल्ली को मेरी जरूरत होगी. इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं.'

 

मिश्रा रहे हैं शानदार गेंदबाज 

अमित मिश्रा बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं. उनके पास विकेट लेने की गजब कला है. अब जब उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. ऐसे में वह किसी भी टीम के कोचिंग स्टाफ में जा सकते हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो किसी भी टीम के काम आ सकता है. 9 साल के करियर में मिश्रा IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने लीग के 155 मैचों में 23.97 की औसत और 7.35 के इकॉनामी रेट से 166 विकेट हासिल किए हैं. उनसे आगे केवल ड्वेन ब्रॉवो और लसिथ मलिंगा ही हैं.

Trending news