नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) निश्चित तौर पर अबतक भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 2 बार भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया. इसके अलावा आईपीएल (IPL) में भी माही की कप्तानी का जलवा देखने को मिला. धोनी ने सीएसके को 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई. लेकिन धोनी की बढ़ती उम्र के साथ सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि उनकी जगह सीएसके का अगला कप्तान कौन बनेगा. ऐसे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन अब इस बात को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 


जडेजा नहीं बनेंगे सीएसके के कप्तान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में सीएसके (CSK) ने साफ संकेत दिए थे कि वो धोनी (MS Dhoni) के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपना नया कप्तान बना सकते हैं. इस खिलाड़ी को सीएसके ने 16 करोड़ रुपये में अपनी टीम में रिटेन किया. लेकिन अब सीएसके ने अपने अगले कप्तान को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है. टीम के अगले कप्तान को लेकर सीएसके के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा कि कप्तानी के मसले पर अभी कोई बात नहीं हुई है. सही समय आने पर हर इसे लेकर चर्चा करेंगे. धोनी ही हमारे कप्तान हैं. वो इस पद को छोड़ने का फैसला करेंगे तभी इस पर कुछ सोचा जाएगा.


धोनी हैं शानदार कप्तान 


महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में होती है. उनकी डीआरएस (DRS) लेने की कला से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. धोनी विकेट के पीछे रहकर गेंदबाजों को सही सलाह देते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) के 204 मैचों में 121 मैच जीते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) पर कब्जा जमाया था और वह आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे कयास लगातार लगाए जा रहे हैं कि धोनी आईपीएल 2022 के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं.   


सीएसके ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 


सीएसके (CSK) आईपीएल के इतिहास (IPL History) में सबसे सफल टीम मानी जाती है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें सबसे पहला नाम तूफानी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का आता है. दूसरे नंबर  पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. वहीं, आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी सीएसके टीम ने रिटेन किया है. चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड के स्टार मोईन अली (Moen Ali) को अपने खेमे में शामिल किया है.


ये भी पढ़ें:- रिटायरमेंट की उम्र में वापसी को तरस रहा ये दिग्गज, MS Dhoni की वजह से बर्बाद हुआ करियर!