IPL 2024: राहुल और गायकवाड़ पर चला BCCI का हंटर, इस बड़ी गलती की चुकानी पड़ी कीमत
Advertisement
trendingNow12213163

IPL 2024: राहुल और गायकवाड़ पर चला BCCI का हंटर, इस बड़ी गलती की चुकानी पड़ी कीमत

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों ही टीमों के कप्तानों को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड (BCCI) ने केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को अचानक बड़ी सजा सुनाई है. 

IPL 2024: राहुल और गायकवाड़ पर चला BCCI का हंटर, इस बड़ी गलती की चुकानी पड़ी कीमत

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों ही टीमों के कप्तानों को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड (BCCI) ने केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को अचानक बड़ी सजा सुनाई है. लखनऊ के कप्तान राहुल और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है.  

राहुल और गायकवाड़ पर चला BCCI का हंटर    

दोनों कप्तानों पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है. केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ को 12-12 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. इन दोनों ही कप्तानों का यह IPL 2024 सीजन का पहला अपराध था. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों ही टीमें तय समय के अंदर अपने 20 ओवर पूरा करने में नाकाम रही थी. आईपीएल 2024 में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही मैच में दोनों ही कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है.
 
इस बड़ी गलती की चुकानी पड़ी कीमत

आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का IPL 2024 सीजन में पहला अपराध था, उसके लिए केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है. केएल राहुल ने 154.72 के स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 82 रन ठोक दिए. इस दौरान केएल राहुल ने 9 चौके और 3 छक्के उड़ाए. 

गायकवाड़ पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल ने प्रेस रिलीज में आगे कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है. चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का IPL 2024 सीजन में पहला अपराध था, उसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.' अगर केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर से स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 24-24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और इम्पैक्ट प्लेयर सहित टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा. 

स्लो ओवर रेट की सजा

नियमों के मुताबिक एक आईपीएल सीजन में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 30 लाख रुपए जुर्माने के अलावा एक आईपीएल मैच का बैन लगाया जाएगा. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर समेत दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपए या मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कप्तान केएल राहुल व क्विंटन डि कॉक के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की.

Trending news