भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच होगा मेगा ऑक्शन, तारीखों का हुआ ऐलान, ये शहर करेगा मेजबानी
Advertisement
trendingNow12501985

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच होगा मेगा ऑक्शन, तारीखों का हुआ ऐलान, ये शहर करेगा मेजबानी

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद फैंस को मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. 2 दिनों तक चलने वाली मेगा नीलामी की तारीखें सामने आ चुकी हैं. साथ ही वेन्यू का कन्फ्यूजन भी दूर हो चुका है. 

 

IPL 2025

IPL 2025 Mega Auction Dates: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद फैंस को मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. 2 दिनों तक चलने वाली मेगा नीलामी की तारीखें सामने आ चुकी हैं. साथ ही वेन्यू का कन्फ्यूजन भी दूर हो चुका है. हाल ही में खबर आई थी मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगा. लेकिन अब नए अपडेट की मानें तो ऑक्शन सऊदी अरब के शहर जेद्दा शहर में आयोजित किया जाएगा. 

IPL ने दिया अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफीशियल अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में मेगा ऑक्शन को लेकर पूरी जानकारी दी गई. मेगा नीलामी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट से टकराएगा, जिसका आगाज 22 नवंबर से होना है. दो दिवसीय मेगा ऑक्शन के लिए 24 और 25 नवंबर की तारीखें चुनी गई हैं. यह लगातार दूसरी बार होगा जब ऑक्शन की मेजबानी विदेश में होगी. आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन की भी मेजबानी दुबई में थी.

1574 खिलाड़ियों के होंगे नाम

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुल 1574 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. जिसमें से 320 कैप्ड प्लेयर्स, 1224 अनकैप्ड प्लेयर्स और 30 खिलाड़ी एसोसिएटेड नेशन के शामिल होंगे. इनमें 1165 इंडियन प्लेयर्स जबकि 409 विदेशी खिलाड़ी होंगे. 31 अक्तूबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया था. कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया. अब 10 फ्रेंचाजियों के पास कुल 204 प्लेयर्स की जगह बाकी है. 

कितना पर्स बाकी?

46 खिलाड़ियों की रिटेन करने के बाद सभी फ्रेंचाइजी 558.5 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं. अब 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये बाकी हैं. मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल समेत कई बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे.

Trending news