वीरेंद्र सहवाग के बोल, आईपीएल ने अनजान खिलाड़ियों को दी पहचान
Advertisement

वीरेंद्र सहवाग के बोल, आईपीएल ने अनजान खिलाड़ियों को दी पहचान

सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को यही किया है कि इसने अनजान खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंचाया. अगर वे अपनी प्रथम श्रेणी टीम के लिए खेलते तो उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचने और इसमें खेलने में कम से कम पांच से छह वर्ष लगते. ’’ 

वीरेंद्र सहवाग आईपीएल को बताया टीम इंडिया में आने का अच्छा जरिया (फाइल फोटो)

मुंबई: वीरेंद्र सहवाग आईपीएल को इस बात का श्रेय देते हैं कि इसने अनजान खिलाड़ियों को खेल के शीर्ष स्तर पर लाने में अहम भूमिका निभाई. पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अपनी राय के समर्थन में आल राउंडर रविंद्र जडेजा और यूसुफ पठान, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल का उदाहरण पेश किया. सहवाग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को यही किया है कि इसने अनजान खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में पहुंचाया. अगर वे अपनी प्रथम श्रेणी टीम के लिए खेलते तो उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचने और इसमें खेलने में कम से कम पांच से छह वर्ष लगते. ’’ 

  1. कई आईपीएल खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में हुए हैं शामिल
  2. आईपीएल 2018 की नीलामी 27-28 जनवरी को होगी
  3. कई खिलाड़ियों को टीमें पहले ही रिटेन कर चुकी हैं

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आईपीएल के जरिए जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा है और जिन्होंने महज एक सत्र में अच्छा किया, वे अगले साल वे टीम इंडिया का हिस्सा बन गये. आईपीएल ने यह भूमिका अदा की. ’ सहवाग ने कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा इनमें से एक है और ऐसा ही यूसुफ पठान के साथ है. हाल में दीपक हुड्डा, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बासिल थम्पी - इन्हें आईपीएल में प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम में चुना गया. ’’

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को रिटेन किया था
बता दें, टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि आईपीएल नीलामी एक ऐसा ईवेंट है, जिस पर सबकी निगाहें रहती हैं. हर व्यक्ति जानना चाहता है कि किस खिलाड़ी को कितने करोड़ रुपए में खरीदा गया. इससे पहले आईपीएल की सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन किए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 17 करोड़ देकर रिटेन किया था. इस तरह वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने, लेकिन सहवाग का कहना है कि यह एक और खिलाड़ी है जो विराट से भी महंगा बिकेगा.

यह भी पढ़ें: INDvsSA: गेंदबाज रबाडा बोले - हम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेंगे

सहवाग ने कहा था, ''इस बार विराट कोहली (जिन्हें 17 करोड़ में खरीदा गया था) से भी ज्यादा कीमत पर 2-3 खिलाड़ी बिक सकते हैं. इन खिलाड़ियों की कीमत 20 करोड़ तक जा सकती है.'' उन्होंने कहा, ''पिछली बार हमने देखा था कि बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस के पास रुपया नहीं था, लेकिन इस बार बेन स्टोक्स के लिए हर टीम के पास पैसा है. मुझे लगता है कि उनकी कीमत विराट से भी ज्यादा होगी.'' आईपीएल 2018 के लिए नीलामी की तारीखें तय हो गई हैं. यह नीलामी 27-28 जनवरी को होगी. बहुत से खिलाड़ियों को भविष्य इस नीलामी पर निर्भर होगा. 

यह भी पढ़ें: U-19 Worlcup : राहुल द्रविड़ के शागिर्दों ने जीत की हैट्रिक में बनाया ये रिकॉर्ड

आईपीएल सीजन 11 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी हो चुकी हैं वहीं नीलामी की प्रकिया बेंगलुरु में 27-28 जनवरी तक चलेगी. आईपीएल के नए सीजन के लिए पूरी दुनिया से 1122 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो आईपीएल के अबतक इतिहास में की सबसे बड़ी संख्या है. 

Trending news