IPL 2020: 5वें खिताब के लिए इन क्रिकेटर्स पर है रोहित की मुंबई इंडियंस का दांव
Advertisement

IPL 2020: 5वें खिताब के लिए इन क्रिकेटर्स पर है रोहित की मुंबई इंडियंस का दांव

रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की नजर इस बार 5वें आईपीएल खिताब पर होगी.

मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट के साथ कप्तान रोहित शर्मा. (फोटो-Instagram/@mumbaiindians)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा चार बार खिताब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के खाते में ही गए हैं. सबसे खास बात ये रही है कि टीम में बड़े नाम रहे हों या नहीं लेकिन 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस टीम ने हर बार जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. इस बार भी टीम को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

  1. मुंबई इंडियंस ने इस बार क्रिस लिन को खरीदा है  
  2. नाथन कोल्टर को भी 8 करोड़ रुपये में खरीदा है
  3. टीम ने 11.1 करोड़ रुपये नीलामी में खर्च किए हैं

ऐसा रहा है अब तक आईपीएल में प्रदर्शन
मुंबई की टीम ने अब तक 12 सीजन में चार बार खिताब जीता है, जबकि एक बार वो रनरअप रही है. इन 5 मौकों के अलावा शेष 7 बार में से उसे महज 3 बार प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिला है. टीम ने 187 मैच खेलकर दूसरी किसी भी टीम से ज्यादा 107 जीत हासिल की हैं, जबकि 78 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के खाते में 2 टाई मैच रहे हैं, जो उन्होंने सुपर ओवर में जीते हैं. मुंबई का औसत जीत प्रतिशत 57.75 का रहा है.
 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on

 

इनके कंधों पर है बल्लेबाजी का दारोमदार
मुंबई की बल्लेबाजी का बोझ जाहिर है रोहित शर्मा के कंधों पर ही रहेगा, जो 188 मैच में 4898 रन बनाकर ओवरऑल बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. उनके अलावा टीम की बल्लेबाजी 50 मैच में 1456 रन वाले क्विंटन डिकॉक, 148 मैच में 2,755 रन वाले किरोन पोलार्ड ,41 मैच में 1280 रन वाले क्रिस लिन, 37 मैच में 965 रन वाले इशान किशन, 81 मैच में 1276 रन  वाले सौरभ तिवारी, 85 मैच में 1,548 रन वाले सूर्यकुमार यादव, 66 मैच में 1068 रन वाले हार्दिक पांड्या और 55 मैच में 891 रन वाले क्रुणाल पांड्या के जलवों से भी भरी है. 

गेंदबाजी में बुमराह और मलिंगा का तोड़ नहीं
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात की जाए तो नाम सामने  आता है लसिथ मलिंगा यानी आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज और जसप्रीत बुमराह यानी वो गेंदबाज जिसके नाम का दुनिया भर में जलवा है. मलिंगा ने 122 मैच में ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 170 विकेट चटकाए हैं तो बुमराह के नाम पर भी 77 मैच में 82 विकेट हो चुके हैं. इनके अलावा 33 मैच में 38 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट, 56 मैच में 71 विकेट वाले मिचेल मैकक्लिंघन, 26 मैच में 36 विकेट वाले नाथन कोल्टर नाइल, 148 मैच में 56 विकेट वाले किरोन पोलार्ड और 66 गेंद में 42 विकेट वाले हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी का विभाग संभालेंगे. स्पिन विभाग में 55 गेंद में 40 विकेट वाले क्रुणाल पांड्या और 16 मैच में 15 विकेट लेने वाले राहुल चाहर जिम्मेदारी देखेंगे.
 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on

 

11.1 करोड़ में खरीदे हैं 6 नए क्रिकेटर
मुंबई इंडियंस ने इस बार नीलामी में 11.1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. टीम ने जहां ऑलराउंडर नाथन कोल्टर नाइल के लिए उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये से 8 गुना पैसा खर्च करते हुए उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस लिन को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. इनके अलावा मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख और बलवंत राय सिंह को 20-20 लाख रुपये में खरीदा है. टीम ने सौरभ तिवारी के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए हैं, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड, ट्रेंट बोल्ट और धवल कुलकर्णी को दोबारा खरीदा है. 

ये रहेंगे टीम में शामिल
रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डि कॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कोल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिचेल मैकक्लिंघम, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल राय, इशान किशन.

मुंबई इंडियंसIPL 2020IPLआईपीएलआईपीएल 2020विराट कोहलीआईपीएल रिकॉर्डआईपीएल रिकॉर्ड बुकआईपीएल रिकॉर्ड्स#ipl 2020#IPL2020Indian Premeir Leaugecricket news hindiCricket News in Hindicricket news in indiaCricket News IndiaCricket News News In HindiIndian cricket newsLatest Indian Cricket NewsIPL13 Seasonआईपीएल रोहित शर्माक्रिकेटर रोहित शर्माभारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मारोहित शर्मा आईपीएल में खराब रिकॉर्डरोहित शर्मा आईपीएल रिकॉर्ड विदेश मेंरोहित शर्मा के रिकॉर्डरोहित शर्माहिटमैन रोहित शर्माआईपीएल मुंबई इंडियंसक्विंटन डि कॉकसौरभ तिवारीकिरोन पोलार्डकीरोन पोलार्डकेरोन पोलार्डक्रिस लिनइशान किशनसूर्यकुमार यादवहार्दिक पांड्याहार्दिक पांडयाक्रुणाल पांड्याजसप्रीत बुमराहगेंदबाज लसिथ मलिंगालसिथ मलिंगाट्रेंट बोल्टनाथन कोल्टर नाइलराहुल चाहरmumbai indiansCricketer Rohit SharmaHitman Rohit SharmaCaptain Rohit SharmaKieron PollardChris LynnJasprit BumrahLasith MalingaAllrounder Hardik Pandya

Trending news