इरफान पठान ने `धर्म के ठेकेदारों` पर साधा निशाना, वीडियो के जरिए जीता दिल
नफरत के माहौल के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने प्यार भरा संदेश दिया और कहा है कि इंसानों को धर्म के नाम पर बिलकुल नहीं लड़ना चाहिए.
नई दिल्ली: जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लॉकडाउन हुआ है, तब से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. कोरोना महामारी के दौरान इरफान पठान ने अकसर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. इसके अलावा वो मजेदार वीडियो भी पोस्ट करते नजर आते हैं. इस बार इरफान ने कुछ ऐसा कहा है कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. यही नहीं उनका ये वीडियो काफी ज्यादा तादात में शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जब दिनेश कार्तिक की जिंदगी में 'दोस्त, दोस्त न रहा... प्यार, प्यार न रहा'
इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए कहा है कि, "जब से दुनिया बनी है तब से धर्म के नाम पर धंधा हो रहा है, पर अफसोस की बात यह है कि अब तो समझदार भी अंधा हो रहा है, कुछ ही लोगों ने बनाया था धर्म को धंधा, अब तो यह धंधा भी गंदा हो रहा है, लड़ोगे तुम और फायदा उठाएगा कोई और, सुधर जाओ इंसानों, अब तो वक्त भी तुम्हारे पास कम हो रहा है."
हाल में जब यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को क्वारेंटीइन करने के लिए पहुंची मेडिकल और पुलिस की टीम पर हमला हो गया था और इस हमले में डॉक्टर समेत 5 लोग घायल हो गए थे. हमले में पुलिस का वाहन और एम्बुलेंस को भी नुकसान पहुंचा था. इस घटना पर भी इरफान पठान ने गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया, और वारदात को शर्मनाक बताया था.