जैक कैलिस ने दी ऐसी सलाह, भड़क सकते हैं कप्तान कोहली के फैन्स
Advertisement

जैक कैलिस ने दी ऐसी सलाह, भड़क सकते हैं कप्तान कोहली के फैन्स

जैक कैलिस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में लेग स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होने वाली है. 

कोहली को अपनी आक्रामकता कुछ कम करनी चाहिए : जैक कैलिस (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 4-1 से अपराजेय बढ़त बना ली है. यह भारत की दक्षिण अफ्रीका में पहली वनडे सीरीज जीत है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की घर में सबसे बुरी सीरीज हारों में से एक. भारतीय टीम ने सबसे पहले 1992 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और तब से उसने कभी भी किसी भी प्रारूप में वहां अब तक कोई सीरीज नहीं जीती थी. हालांकि भारत ने 2006 में वहां एक टी-20 मैच जीता था लेकिन वह एकल मैच का ही कार्यक्रम था. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम ने वह उपलब्धि हासिल की जो मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ या महेंद्र सिंह धोनी नहीं कर पाए थे.

  1. भारत ने पांचवां वनडे 73 रनों से जीता
  2. भारत की सीरीज पर 4-1 से अपराजेय बढ़त
  3. तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला जाना है

कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच दिया है. कप्तान कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ी अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के महान पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का मानना है कि विराट कोहली की आक्रामकता उनके खेल में निजी रूप से तो कारगर होती है, लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्हें अपनी आक्रामकता में कुछ कमी लानी चाहिए. 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे के शुरू में कोहली को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जब भारत पहले दोनों टेस्ट मैच हार गया था. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, कैलिस ने कहा है, ''कप्तान कोहली आक्रामक क्रिकेटर हैं. यह चीज उनके निजी खेल में तो सहायक होती है, लेकिन यही वह फील्ड है जहां कोहली को बेहतर होने की जरूरत है. उन्हें इस पर विचार करना चाहिए कि उनकी आक्रामकता जिस तरह उनके निजी प्रदर्शन के लिए फायदेमंद है उसी तरह टीम के लिए भी फायदेमंद हो. कोहली अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं और मुझे नहीं लगता कि वह अपने आप को बहुत ज्यादा बदलेंगे. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और मैदान पर लगातार आक्रामक बने रहते हैं.''

पहले सीरीज 5-1 से जीत लें, फिर देखेंगे कहां खेल में सुधार करना है : विराट कोहली

कैलिस ने कहा, ''एक लीडर के रूप में आप हमेशा आक्रामक नहीं बने रह सकते. वह अभी युवा हैं और उन्हें इस फील्ड में काम करना चाहिए. मुझे लगता है जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ेगी वह चिल होते जाएंगे. लेकिन इतना सच है कि वह एक जुनूनी खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलते देखना बेहद अच्छा लगता है.'' 

जैक कैलिस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में लेग स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम होने वाली है. उन्होंने कहा, ''टीम में लेग स्पिनर या मिस्टीरियस स्पिनर होना महत्वपूर्ण है. इससे आपकी गेंदबाजी को अतिरिक्त ताकत मिलती है. कुलदीप यादव और चहल ने यहां बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. इनकी वजह से ही अफ्रीका दबाव में रहा. मुझे लगता है रिस्ट स्पिनर्स की टीमों में महत्ता बढ़ी है.''

fallback

ऐसा रहा पोर्ट एलिजाबेथ वनडे का रोमांच
सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें वनडे में 73 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीत ली है. सीरीज का छठा मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीकी टीम 275 रनों का पीछा करते हुए अफ्रीका के तीन विकेट बहुत जल्दी गिर गए. तब तक स्निपर्स भी गेंदबाजी करने नहीं आए थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने जेपी डुमिनी और डिविलियर्स की विकेट लेकर अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. डेविड मिलर और हाशिम अमला ने धीरे धीरे पारी को संवारना शुरू किया. हाशिम अमला के रन आउट होने के बाद अफ्रीकी टीम 201 रनों पर ढेर हो गई. अमला ने 71 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव ने 4 और चहल तथा पांड्या ने दो-दो विकेट लिए. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी देखे

Trending news