IPL 2019: 'मांकडिंग' के बाद राजस्थान पर क्या हुआ असर, खुद उसी टीम के खिलाड़ी ने बताया ये सच
trendingNow1510552

IPL 2019: 'मांकडिंग' के बाद राजस्थान पर क्या हुआ असर, खुद उसी टीम के खिलाड़ी ने बताया ये सच

पंजाब के कप्तान अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग करके विवाद खड़ा दिया.

IPL 2019: 'मांकडिंग' के बाद राजस्थान पर क्या हुआ असर, खुद उसी टीम के खिलाड़ी ने बताया ये सच

हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि टीम जोस बटलर के खिलाफ हुई मांकडिंग की घटना से आगे निकल चुकी है और उनका ध्यान शुक्रवार को हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है.

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग कर आउट किया जिस पर क्रिकेट जगत बंटा हुआ नजर आया. क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस घटना में पहले अश्विन का साथ दिया, लेकिन समीक्षा के बाद उसने अपने रुख में बदलाव करते हुए भारतीय खिलाड़ी की इस हरकत को ‘खेल भावना’ के खिलाफ करार दिया.

IPL 2019: 'मांकडिंग' विवाद पर BCCI का बयान, अश्विन को लेकर कही ये बात
उनादकट से जब पूछा गया कि क्या टीम पर मांकडिंग विवाद का कुछ असर पड़ा है तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने उस दिन (सोमवार को हुए मैच) के बाद कभी भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की. हम इस घटना से आगे बढ़ चुके है. हमारा ध्यान अगले मैच पर है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में हर मैच काफी अहम है. मांकडिंग का हम पर कोई असर नहीं हुआ है और अब हमारा ध्यान इस चीज पर है कि कल का मैच कैसे जीतें.’’

Trending news