विराट कोहली पर किए गए अपने ही ट्वीट से ट्रोल हुए जेम्स नीशम
Advertisement

विराट कोहली पर किए गए अपने ही ट्वीट से ट्रोल हुए जेम्स नीशम

विराट कोहली के आलोचकों की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद जिमी नीशम (James Neesham) को एक और ट्वीट कर सफाई देनी पड़ी. 

न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम 59 वनडे, 12 टेस्ट और 15 टी20 मैच खेल चुके हैं. (फोटो: ANI)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के जिमी नीशम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एशेज सीरीज पर ट्वीट करने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं. इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्‍स (Rory Burns) ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब 133 रन की पारी खेली तो नीशम ने उनकी तुलना विराट कोहली से कर डाली. जेम्स नीशम (James Neesham) के इस ट्वीट को जहां कुछ लोगों ने मजाक बताया तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह उनके कद के हिसाब से सही ट्वीट नहीं था. नीशम ने बाद में एक और ट्वीट कर इस मसले पर सफाई भी दी. 

ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने ट्वीट किया, ‘रोरी बर्न्‍स के अब उनके पहले एशेज सीरीज (Ashes Series) की पहली पारी में विराट के पूरे एशेज करियर से भी ज्यादा रन हो गए हैं.’ माना गया कि नीशम यह ट्वीट कर इंग्लैंड पर कटाक्ष कर रहे थे कि इंग्लैंड की टीम में कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 

विराट कोहली के प्रशंसकों ने नीशम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘विराट कोहली ने एशिया कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनाए हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘यह आपकी अब तक की सबसे मजाकिया बात है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कम से कम वे (कोहली) आपकी तरह टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष तो नहीं कर रहे हैं.’ 
 

fallback

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब मैंने गूगल पर यह सर्च किया कि नीशम ने एशेज में कितने रन बनाए हैं और कितने विकेट लिए हैं तो फिर मेरे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दो बड़े जीरो दिखाई दिए. नीशम का और जीरो का अच्छा संबंध है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आपने एक क्रिकेटर बनना क्यों पसंद किया.’ 

प्रशंसकों के इतने सारे ट्वीट से परेशान होकर आखिरकार नीशम को अपनी सफाई देनी पड़ी. उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे नहीं लगता है कि आप लोग मेरे मजाक का मतलब समझ पाए हैं. मेरे मजाक का मतलब यह था कि कोहली एशेज में नहीं खेल सकते क्योंकि वे भारतीय हैं. इसलिए रोरी बर्न्स और विराट के रनों की तुलना करना बेमानी है. मुझे अपने ट्वीट पर इतनी प्रतिक्रिया आने की उम्मीद नहीं थी.’ 

Trending news