IND vs AUS: कुंबले की बराबरी तो कपिल देव का तोड़ा महारिकॉर्ड, बुमराह के पंजे से तहस-नहस रिकॉर्ड बुक
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पंजा खोलकर कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह का यह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 8वां पांच विकेट हॉल है. इस तरह उन्होंने कपिल देव के 7 पांच विकेट हॉल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और SENA देशों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय बन गए.
Jasprit Bumrah Broke Kapil Dev Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह से कमाल की बॉलिंग देखने को मिली. टीम इंडिया के इस स्टार पेसर ने दिन का खेल खत्म होने तक पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस 5 विकेट हॉल के साथ ही बुमराह ने पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का एक महारिकॉर्ड भी ध्वतः कर दिया.
कपिल देव का महारिकॉर्ड टूटा
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पंजा खोलकर कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह का यह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 8वां पांच विकेट हॉल है. इस तरह उन्होंने कपिल देव के 7 पांच विकेट हॉल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और SENA देशों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय बन गए.
SENA देशों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
8 - जसप्रीत बुमराह
7 - कपिल देव
6 - जहीर खान
6 - बी चंद्रशेखर
यह घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का 10वां पांच विकेट हॉल भी था. इस तरह वह कपिल देव के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. कपिल ने घर से बाहर टेस्ट मैचों में 11 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं.
कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया में अपना चौथा पांच विकेट हॉल लिया. अब वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज के रूप में अनिल कुंबले की बराबरी पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ कपिल देव के नाम इससे ज़्यादा पांच विकेट हॉल दर्ज हैं. उन्होंने 5 बार ऐसा किया.
बुमराह ने दिन की शुरुआत दो ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा के विकेट लेकर की. इसके बाद उन्होंने शतकवीर स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बीच 241 रन की साझेदारी को तोड़ा और मिचेल मार्श का विकेट लेने के अलावा दोनों बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट किया.