ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने दुनिया के बेस्ट बॉलर का नाम बताया है. उन्होंने भारतीय टीम के एक बॉलर की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए यह नाम लिया.
Trending Photos
Ricky Ponting Name World's Best Bowler: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने दुनिया के बेस्ट बॉलर का नाम बताया है. उन्होंने भारतीय टीम के एक बॉलर की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए यह नाम लिया. दरअसल, रिकी पोंटिंग ने स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीनों फॉर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है. पोंटिंग बुमराह के पर्थ टेस्ट में प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं, जिसकी उन्होंने तारीफ भी की.
बुमराह की कप्तानी में भारत को मिली जीत
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में भारत की कमान संभाली और टीम को 295 रनों से बड़ी जीत दिलाने में कामयाब भी हुए. उनकी कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी के भी चर्चे रहे. इस मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर बुमराह ने मेजबान टीम की कमर तोड़ने का काम किया. मोहम्मद शमी के बिना सीरीज खेल रही भारतीय टीम को बुमराह और डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने पहले मैच में उनकी कमी नहीं खलने दी.
तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे
आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में पोंटिंग ने बुमराह को लेकर कहा, 'कप्तान के लिए खड़े होना बहुत महत्वपूर्ण था. मुझे लगता है कि उन्होंने (बुमराह) सभी को दिखाया कि वे खेल के सभी फॉर्मेट में स्पष्ट रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज क्यों हैं. उन्होंने वहां जो किया, न केवल पहली पारी में बल्कि पूरे मैच में - उनकी गति, उनकी स्थिरता, गेंद को हिलाने की उनकी क्षमता, स्टंप को लगातार चुनौती देने और स्टंप को हिट करने की उनकी क्षमता. उनके और उस मैच में गेंदबाजी करने वाले बाकी सभी के बीच अंतर था.'
'भारत के सबसे महान गेंदबाज'
पोंटिंग ने बुमराह को भारत का सबसे महान गेंदबाज बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले के कई महान खिलाड़ियों ने तीनों फॉर्मेट में उतना नहीं खेला जितना उन्होंने खेला है. मैं हाथ उठाकर लोगों से कह सकता हूं कि वे बैठकर देखें और कहें कि टी20 क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टेस्ट मैच क्रिकेट में वह निश्चित रूप से इस समय सर्वश्रेष्ठ हैं.'