जसप्रीत बुमराह के टेस्ट खेलने पर चयन समिति ने दिए अहम संकेत
Advertisement

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट खेलने पर चयन समिति ने दिए अहम संकेत

चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद का कहना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर काम के बोझ को लेकर हमें सतर्क रहना होगा.

चयन समिति की ओर से टीम के स्पिनर्स की भी काफी तारीफ की गई. फाइल फोटो

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का टेस्ट मैच गेंदबाज के रूप में उभरना भारत के लिए सबसे फायदेमंद रहा और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि गुजरात के इस तेज गेंदबाज के काम के बोझ का प्रबंधन उनके लिए सर्वोच्च है. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका में तीनों प्रारूपों में 162.1 ओवर गेंदबाजी की जिसमें तीन टेस्ट की सीरीज में फेंके 112.1 ओवर भी शामिल हैं.

  1. बुमराह ने अफ्रीका में तीनों प्रारूपों में 162.1 ओवर गेंदबाजी की
  2. तीन टेस्ट की सीरीज में फेंके 112.1 ओवर भी शामिल हैं
  3. एमएसके प्रसाद ने संकेत दिए कि बुमराह का इस्तेमाल अहम सीरीज में हाेगा

प्रसाद ने कहा, ‘मैं जसप्रीत के प्रदर्शन से खुश हूं. हमें हमेशा से उसकी क्षमता पर भरोसा था क्योंकि उसने रणजी ट्राफी में गुजरात के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अब हमारा प्राथमिक लक्ष्य काफी सतर्कता के साथ उसके काम के बोझ को देखना है, क्योंकि काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है. हमें सतर्क रहना होगा कि उसका अत्याधिक उपयोग नहीं हो.’

रवि शास्त्री ने कही क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाली बात

प्रसाद ने साथ ही संकेत दिए कि बुमराह का इस्तेमाल सिर्फ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगर आप उसका एक्शन देखो तो यह विरला है और वह चोटों का शिकार हो सकता है. हमें आगामी समय में महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में ही उनका इस्तेमाल करना होगा. प्रत्येक तेज गेंदबाज के लिए काम के बोझ का संतुलन बेहद महत्वपूर्ण है और हाई परफोर्मेंस टीम इस पर करीब से नजर रखे हुए है.’

fallback

मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, 2003 वर्ल्ड कप में शाहिद अफरीदी ने कहे थे अपशब्द

इसके अलावा कलाई के युवा स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. प्रसाद ने कहा, ‘हमारा हमेशा से मानना रहा है कि कलाई के स्पिनर विकेट हासिल करने का निवेश है जो हमें करना होगा. चहल और कुलदीप हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. सबसे अच्छी चीज वह पूल है जो हम तैयार करने में सफल रहे. अब हमारे पास तीन प्रारूप के लिए पांच स्तरीय स्पिनर- रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल शामिल हैं.’

पाकिस्तानी रईस का दावा, एक ही गेंद से विराट-डिविलियर्स-स्मिथ को कर सकता हूं आउट

 

प्रसाद ने टेस्ट टीम के चयन के बाद कहा था कि यह टीम दक्षिण अफ्रीका जाने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है और अब वह संतुष्ट हैं महसूस कर रहे हैं कि उनका रुख सही साबित हुआ.

Trending news