Jehan Daruvala ने रचा इतिहास, F2 Race जीतने वाले पहले भारतीय बने
Advertisement

Jehan Daruvala ने रचा इतिहास, F2 Race जीतने वाले पहले भारतीय बने

जेहान दारूवाला (Jehan Daruvala) ने कहा है , ‘मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोपियन ड्राइवर्स की तरह सुविधाएं नहीं हों लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करेंगे तो ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हैं.’

जेहान दारूवाला (फोटो-Twitter/@DaruvalaJehan)

साखिर (बहरीन): भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला (Jehan Daruvala) ने बीते रविवार को साखिर ग्रां प्री (Sakhir Grand Prix) के दौरान इतिहास रच दिया, वो अब फार्मूला टू रेस (Formula Two Race) जीतने वाले पहले भारतीय बन गए है. फार्मूला टू (F2) चैंपियन मिक शूमाकर (Mick Schumacher) और डेनियल टिकटुम (Daniel Ticktum) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 22 साल के भारतीय ड्राइवर सीजन की आखिरी फार्मूला वन ग्रां प्री की सपोर्ट रेस में टॉप पर रहे.

  1. साखिर ग्रां प्री में किया कमाल
  2. मिक शूमाकर से जीती रेस
  3. माइकल शूमाकर के बेटे हैं मिक

रेयो रेसिंग के लिए ड्राइविंग कर रहे जेहान दारूवाला (Jehan Daruvala) ने ग्रिड पर दूसरे स्थान से शुरूआत की और वो डेनियल टिकटुम (Daniel Ticktum) के साथ थे. टिकटुम ने जेहान को साइड में करने की कोशिश की जिससे मिक शूमाकर (Mick Schumacher) दोनों से आगे निकल गए जेहान इसके बाद दोनों से पीछे हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और संयम बरतते हुए अपनी पहली एफआईए फार्मूला टू रेस (F2 Race) जीत ली.

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'मैं धोनी जैसा तेज नहीं', लाइव मैच में AUS विकेटकीपर का कबूलनामा माइक में कैद

उनके जापानी साथी युकी सुनोडा (Yuki Tsunoda) दूसरे स्थान पर रहे, वह जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे जबकि टिकटुम तीसरे स्थान पर रहे. जेहान ने कहा, ‘मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोपियन ड्राइवर्स की तरह सुविधाएं नहीं हों लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करेंगे तो ग्रिड के मोड़ पर अच्छी चुनौती दे सकते हैं.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news