न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को एक पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें डिनर के लिए कनाडा से पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया. नीशम का जवाब भी लोटपोट कर देने वाला रहा.
Trending Photos
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद आउटिंग पर बहुत अच्छा समय बिताया. नीशम सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल वह कनाडा में ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेल रहे हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें कनाडा से पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया. नीशम का जवाब भी लोटपोट कर देने वाला रहा.
दरअसल, नीशम ने अपने प्रशंसकों से ट्विटर पर पूछा था कि वह टोरंटों में स्वादिष्ट भोजन के लिए कहां जाएं. नीशम ने अपने ट्वीट में लिखा, "क्या कोई टोरंटों में मुझे डिनर/बियर्स के लिए शानदार स्पॉट के बारे में बता सकता है? धन्यवाद."
Come Pakistan... We will serve you delicious food.
Pakistani Biryani is best dish all over the world...— Ahsan NooNari (@AhsanNooNari2) July 29, 2019
इस ट्वीट के बाद, उनके फैंस ने कुछ आकर्षक स्थानों की जानकारी देते हुए वहां पर जाने की सलाह दी. इसी बीच एक पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें पाकिस्तान आने और स्वादिष्ट बिरयानी का निमंत्रण दिया." इस पर नीशम ने मजाकिया लहजे में कहा, "आज रात डिनर के लिए यह तो बहुत दूर है."
Probably a bit too far to go for dinner tonight mate https://t.co/pT0Ow4vm4j
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 29, 2019
नीशम ने हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप में अपनी टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 33.14 की औसत से 232 रन बनाए. इसके अलावा, उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 10 मैचों में 15 विकेट लिए जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ पंजा जड़ा था.