लीड्स: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही जो रूट (Joe Root) इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं. रूट ने कहा कि वो अकेले इस कामयाबी के हकदार नहीं है और इसमें उनकी टीम के साथियों और कोचिंग सदस्यों का योगदान भी उतना ही अहम रहा है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान


इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को एक पारी और 76 रनों से रौंदा. इस जीत से रूट ने कप्तान के तौर पर 55 मैचों में 27वीं बार कामयाबी दर्ज की. उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत दर्ज करने के मामले में माइकल वॉन (26), एंड्रयू स्ट्रॉस (24) और एलिस्टेयर कुक (24) को पीछे छोड़ दिया.


'बचपन के सपने को जी रहा हूं'


टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 1-1 से बराबर होने के बाद उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने मैच से पहले कहा था, मैं इंग्लैंड की कप्तानी करने के अपने बचपन के सपने को जी रहा हूं. यह ऐसा सपना है जिसे मैंने बचपन में ही देखा था.’
 




रिकॉर्ड बनाने की खुशी


जो रूट (Joe Root) ने कहा, ‘मुझे वॉन से आगे निकलने की खुशी है. आप हालांकि एक कप्तान के रूप में सिर्फ अपने दम पर ऐसा नहीं करते हैं, यह खिलाड़ियों के समूह और कोचिंग सदस्यों की मदद से होता है.’


रोटेशन का लिया सहारा


जो रूट (Joe Root) को हालांकि दूसरे कप्तानों से विपरीत कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान बायो-बबल (Bio Bubble) से निपटने के लिए रोटेशन नीति का सहारा लेना पड़ा, जिससे उनकी आलोचना भी हुई.
 




मुश्किल रहा कोरोना काल


जो रूट (Joe Root) ने कहा, ‘कप्तान के रूप में मेरे पूरे कार्यकाल में यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय रहा है, इससे निपटना मुश्किल रहा है और ऐसे में जरूरी नहीं कि सारा ध्यान मैदान पर ही हो.’


खुश हैं जो रूट


रूट ने कहा, ‘लेकिन यह मेरे काम का हिस्सा है. मैंने इसकी कोई समय सीमा नहीं रखी है. जब तक मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं, तब तक मुझे ऐसा लगेगा कि मैं सही दिशा में बढ़ रहा हूं. मेरे दिमाग में यह रहेगा कि मैं इसके लिए सही आदमी हूं, मैं इसे जारी रखने में ज्यादा खुश हूं.’


रूट का शानदार शतक


शानदार लय में चल रहे जो रूट (Joe Root) ने बल्ले से भी 121 रन का योगदान दिया जिससे टीम ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. पहली पारी में 78 रन पर ऑल आउट होने वाली भारतीय टीम पारी में 278 रन ही बना सकी.
 




रूट ने की धोनी की बराबरी


हेडिंग्ले टेस्ट में जीत के साथ जो रूट (Joe Root) ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बतौर कप्तान 27 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, लेकिन वो विराट कोहली (Virat Kohli) से इस मामले में अब भी पीछे हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 37 टेस्ट जीते हैं


सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान


ग्रीम स्मिथ - 53
रिकी पोंटिंग- 48
स्टीव वॉ- 41
विराट कोहली-37
क्लाइव लॉयड 36
एलन बॉर्डर-32
स्टीफन फ्लेमिंग-28
विवियन रिचर्ड्स-27
हैंसी क्रोन्ये- 27
एमएस धोनी- 27
जो रूट-27