इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. इसी बीच बटलर ने अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. बटलर के आगे दुनियाभर के बेहतरीन गेंदबाज बॉलिंग करने से घबराते हैं. वो लंबे शॉट लगाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इसी बीच बटलर ने अपने जीवन का एक बड़ा राज खोला है.
जोस बटलर (Jos Buttler) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है. बटलर ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि क्रिकेट में करियर बनाने के लिए भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें काफी हद तक उत्साहित किया था. बटलर ने बताया कि वो जब 9 साल के थे तो 1999 वर्ल्ड कप में इन दोनों दिग्गजों को उन्होंने खेलते हुए देखा था. उस मैच में गांगुली और द्रविड़ ने शतक ने ठोक श्रीलंका को 157 रनों से हराने में मदद की थी.
बटलर (Jos Buttler) ने कहा, 'वह मेरे बचपन के दिन थे. उस मैच में गांगुली और द्रविड़ ने बड़े शतक बनाए थे, जिसका मुझपर काफी हद तक प्रभाव पड़ा था.' बटलर ने आगे कहा, 'भारत बनाम श्रीलंका, टॉन्टन 1999 वर्ल्ड कप. मैंने पहली बार भारतीय फैंस को देखा था. वो इस खेल को लेकर काफी भावुक हैं और वर्ल्ड कप में खेलना कितना शानदार होता है.'
बता दें कि इस मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. द्रविड़ ने इस मैच में 129 गेंदों में 17 चौकौं और 1 छक्के की मदद से 145 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं गांगुली ने 158 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 183 रन ठोक दिए थे. ये उनका बेस्ट स्कोर भी है. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 318 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी.
VIDEO-