VIDEO: 35 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का टी-20 में कमाल, 70 गेंदों में ठोके 150 रन
Advertisement

VIDEO: 35 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी का टी-20 में कमाल, 70 गेंदों में ठोके 150 रन

35 वर्षीय कामरान टी-20 क्रिकेट इतिहास में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने.

पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे 35 वर्षीय कामरान अकमल का कमाल (File Photo)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे 35 वर्षीय कामरान अकमल ने टी-20 में 71 गेंदों पर शानदार 150 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल हैं. जबकि बट्ट ने धैर्यपूर्वक 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. अकमल ने इस्लामाबाद की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. नेशनल टी-20 कप 2017-18 के रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में कामरान अकमल ने आतिशी पारी का मुजाहिरा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर व्हाइट्स के ओपनर कामरान अकमल और सलमान बट्ट ने मोहम्मद इरफान और उमर गुल की गेंदबाजी को लगभग इस अंदाज में मारा जैसे कोई बच्चों की गेंदों पर मारता है. 

  1. कामरान अकमल की इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल हैं
  2. कामरान-सलमान ने की टी-20 की 209 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी 
  3. टी-20 क्रिकेट इतिहास में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर

दोनों के बीच 209 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस जोड़ी टी-20 में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. इसी वर्ष अगस्त में जो डेनली और डीजे बेल ने एसेक्स के खिलाफ 207 रनों की पार्टनरशिप की थी. केंट ने एसेक्स को 11 रनों से हराया था. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय टी-20 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और केन विलियम्सन के बीच 2016 में सर्वाधिक 171 रन की पार्टनरशिप हैमिल्टन में हुई थी. 

35 वर्षीय कामरान टी-20 क्रिकेट इतिहास में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले यह करिश्मा वीरेंद्र सहवाग और हेमिल्टन मसाकाद्‍जा कर चुके हैं. कामरान पिछली पांच टी20 पारियों में 52, 63, 65, 52 और 150 नाबाद 

बता दें कि कामरान-बट की ओर से की गई यह साझेदारी (209) टी20 क्रिकेट के किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में लाहौर की टीम ने 20 ओवर में बिना विकेट खोए 209 रन बनाए थे.इस मैच में जहां लाहौर टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा, वहीं इस्लामाबाद की टीम महज 100 रन बनाकर आउट हो गई. मैच में लाहौर टीम ने 109 रनों से जीत दर्ज की.

गौरतलब है कि कामरान ऐसे पहले पाकिस्‍तानी और विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए जिन्‍होंने किसी टी-20 मैच में 150 रन बनाए हैं. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. दक्षिण अफ्रीका बल्‍लेबाज ने टी-20 मैच में नाबाद 126 रन की पारी खेली थी. 

Trending news