मुश्ताक अली टी20: कर्नाटक की जीत का सिलसिला जारी, दिल्ली को 8 विकेट से हराया
दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 109 रन ही बना सकी.
Trending Photos

इंदौर (मध्य प्रदेश): कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए रविवार को यहां सुपर लीग के ग्रुप बी मैच में दिल्ली को आठ विकेट से हराया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 109 रन ही बना सकी.
कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (नाबाद 43) और करुण नायर (नाबाद 42) की तीसरे विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 15.3 ओवर में दो विकेट पर 112 रन कर सुपरलीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने मुंबई और उत्तर प्रदेश को शिकस्त दी है.
कर्नाटक की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज कौशिक वी (19 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर के.सी. करियप्पा (15 रन पर तीन विकेट) रहे.
टॉस हार कर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली की आधी टीम 26 रन पर पवेलियन लौट गयी. टीम ने पहला विकेट 23 रन पर खोया जबकि 26 के स्कोर पर चार बल्लेबाज आउट हुए.
इसके बाद नितीश राणा (37) ने ललित यादव (33) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर दिल्ली को मुश्किल से बाहर निकाला. कौशिक और करियप्पा के अलावा कर्नाटक के लिए विनय कुमार ने भी एक विकेट लिया. इस जीत से कर्नाटक को चार अंक मिले.
(इनपुट-भाषा)
More Stories