यह विदेशी क्रिकेटर टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहले स्थान से हटाने करने के करीब है.
Trending Photos
दुबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहले स्थान से हटाने करने के करीब हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में विलिम्सन को 18 अंकों का फायदा हुआ है. उनके अब 915 अंक हो गए हैं.
विलियम्सन अपने करियर में पहली बार इतने अंकों पर पहुंच सके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेली गई नाबाद 200 रनों की पारी के कारण किवी टीम के कप्तान को यह फायदा हुआ है.
INDvsAUS: वर्ल्ड कप के लिए अच्छा नहीं है विराट कोहली का यूं बार-बार आउट होना...
कोहली के टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं. दोनों में सात अंकों का अंतर है. कोहली के लिए परेशानी की बात यह है कि उन्हें अब जुलाई तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है जबकि विलियम्सन को बांग्लादेश के खिलाफ अभी दो टेस्ट मैच और खेलने हैं. इन दो टेस्ट मैच में किवी कप्तान के पास कोहली को पहले स्थान से हटाने का मौका होगा.
Neil Wagner
Tom Latham
Tamim IqbalFind out who else made gains in the latest @MRFWorldwide ICC Test Players Rankings!
https://t.co/4Ukzec35Sh pic.twitter.com/ErlrjkGsLi
— ICC (@ICC) March 4, 2019
पुजारा तीसरे नंबर पर
भारत के चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ही टॉम लाथम अब 11वें स्थान पर आ गए हैं जबकि उनके हमवतन जीत रावल 33वें स्थान पर आ गए हैं. हेनरी निकोलस दो स्थान नीचे खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
INDvsAUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर दूसरी जीत की तलाश, Playing XI में कर सकती है एक बदलाव
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के ट्रैंट बाउल्ट को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वह आठवें स्थान पर आ गए हैं. टिम साउदी नौवें नंबर ही बने हुए हैं. भारत के रविचंद्रन अश्विन 10वें स्थान पर बने हुए हैं.
नील वेग्नर तीन स्थान की छलांग के साथ 11वें और बांग्लादेश के महामदुल्लाह तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)