त्रिकोणीय सीरीज से पहले महमूद बन सकते हैं बांग्लादेश के अंतरिम कोच
Advertisement

त्रिकोणीय सीरीज से पहले महमूद बन सकते हैं बांग्लादेश के अंतरिम कोच

 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद टीम के कोच बन सकते हैं.

खालिद महमूद बांग्लादेश के कोच की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं (फाइल फोटो)

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने संकेत दिए हैं कि अगर बोर्ड जनवरी में होने वाली त्रिकोणिय सीरीज तक विदेशी कोच को ढूंढ पाने में असफल होता है तो राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद टीम के अंतरिम कोच बन सकते हैं. हसन ने कहा कि महमूद अंतिरम कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं. 

  1. हाथुरूसिंघा ने बांग्लादेश के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है
  2. फिलहाल महमूद अंतिरम कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं
  3. बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच त्रिकोणिय सीरीज  हैं

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हसन के हवाले से लिखा है, "अगर हम श्रीलंका सीरीज तक विदेशी कोच नहीं ढूंढ पाते हैं तो फिर हम स्थानीय कोच के बारे में सोचेंगे."

यह भी पढ़ें : VIDEO : श्रीलंकाई बल्लेबाज ने खेला ऐसा विचित्र शॉट, हंसते-हंसते दुखने लगेगा पेट

हसन ने कहा, "हमारे पास खालीद महमूद सुजोन हैं, उनके अंतरिम कोच बनने की संभावनाएं ज्यादा हैं." बांग्लादेश को श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में त्रिकोणिय सीरीज खेलनी हैं. 

हाल ही में चंडिका हाथुरूसिंघा ने बांग्लादेश के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. दक्षिण अफ्रीका के निराशाजनक दौरे के बाद इस महीने के शुरू में बांग्लादेश के कोच हथरूसिंधा ने अपने पद से हटने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें : ZEE जानकारी: दुनिया का सबसे तेज़ इंसान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बन गया

ब से अटकलें लग रही हैं कि वह श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कोच की कमान संभालेंगे क्योंकि जून में दक्षिण अफ्रीकी ग्राहम फोर्ड के हटने के बाद यह पद खाली है. फिलहाल श्रीलंका टीम भारत के दौरे पर हैं जहां उसने भारत से पहला टेस्ट ड्रा करवाने में सफलता पाई है.

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news