IPL 2024: 'ऑक्शन में ऐसा होता है...', आलोचकों के निशाने पर 24.75 करोड़ के स्टार्क, KKR के सीईओ ने किया बचाव
Advertisement
trendingNow12216884

IPL 2024: 'ऑक्शन में ऐसा होता है...', आलोचकों के निशाने पर 24.75 करोड़ के स्टार्क, KKR के सीईओ ने किया बचाव

Mitchell Starc IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 7 मैच में 6 विकेट लिए हैं. इस दौरान स्टार्क ने 11.48 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए. 

IPL 2024: 'ऑक्शन में ऐसा होता है...', आलोचकों के निशाने पर 24.75 करोड़ के स्टार्क, KKR के सीईओ ने किया बचाव

Mitchell Starc IPL: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 7 मैच में 6 विकेट लिए हैं. इस दौरान स्टार्क ने 11.48 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने उन्हें इस बार ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इतने महंगे होने के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर वह आलोचकों के निशाने पर हैं. इसी बीच, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने उनका बचाव किया है.

'स्टार्क एक सुपरस्टार हैं'
वेंकी मैसूर ने कहा है कि वह इस खिलाड़ी के पैसों के बारे में नहीं सोचते हैं. स्टार्क ने 9 साल के बाद आईपीएल में वापसी की है. मैसूर ने कहा कि स्टार्क एक सुपरस्टार हैं और वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं. उन्होंने कहा, "हम इसे निवेश के दृष्टिकोण से नहीं सोचते हैं, क्योंकि आप ऑक्शन में जाते हैं और ऑक्शन में कई चीजें होती हैं, जो खिलाड़ी के हाथ में नहीं है, न ही यह किसी और के हाथ में है.''

ये भी पढ़ें: IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

स्टार्क ने की थी खराब शुरुआत

मैसूर ने कहा, ''हमें लगा कि मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी टीम में बहुत कुछ जोड़ेंगे. मेरा मतलब है कि लाइनअप में उनकी उपस्थिति ही टीम में एक अलग गतिशीलता जोड़ती है. हमारे सपोर्ट स्टाफ ऐसे किसी खिलाड़ी को ढूंढ रहे थे. हमें लगता है कि हमारे पास वह है." आईपीएल प्रारूप में स्टार्क की कमजोरी तब सामने आई जब उन्होंने पहले दो मैचों में अपने आठ ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 100 रन दे दिए.

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में किया कमाल, तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

कर्ण शर्मा ने मारे 3 छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ स्टार्क की स्थिति बद से बदतर हो सकती थी, जब नंबर 9 बल्लेबाज कर्ण शर्मा ने उनकी चार गेंदों में तीन छक्के जड़ दिए. हालांकि, स्टार्क ने कर्ण को आउट कर कुछ सम्मान बचाने में कामयाबी हासिल की. उनकी टीम किसी तरह अंत में एक रन से जीत गई. वेंकी मैसूर ने इस मैच के बारे में कहा, ''कई बार खेल ऊपर-नीचे होते रहता है. हर किसी के साथ ऐसा होता है. हम उन्हें टीम में पाकर बहुत खुश हैं.''

Trending news