KKR vs SRH IPL 2024 Final Weather: चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. सीजन के समापन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. लीग राउंड के बाद अंक तालिका में कोलकाता की टीम 22 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही थी. वहीं, 17 पॉइंट्स के साथ सनराइजर्स की टीम दूसरे पायदान पर रही थी. क्वालीफायर-1 में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था. कोलकाता ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी. सनराइजर्स ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रैक्टिस सेशन बाधित


फाइनल मैच के शुरू होने से पहले ही चेन्नई के मौसम ने आंख मिचौली शुरू कर दी है. आईपीएल फाइनल की पूर्व संध्या पर शहर में घने बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तमिलनाडु की राजधानी पूरे साल गर्म और उमस भरी मानी जाती है, लेकिन शनिवार शाम को चेन्नई में हल्की हवा बह रही थी और उसके बाद बारिश हुई. चेपॉक में प्रैक्टिस सेशन थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया. ग्राउंड स्टाफ को मैदान को कवर्स से ढकना पड़ा.


फाइनल में मौसम


रविवार को बादल छाए रहेंगे क्योंकि accuweather.com ने शाम को 66 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 100% बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. राहत भरी खबर ये है कि बारिश की संभावना न के बराबर है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. रात के दौरान तापमान थोड़ा कम हो जाएगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे.


बारिश हुआ तो क्या होगा?


यदि बारिश फाइनल को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नहीं होने देती है, तो मैच रिजर्व डे (रविवार, 26 मई) पर खेला जाएगा. हालांकि, रिजर्व डे पर जाने से पहले आयोजक 120 मिनट अतिरिक्त की अनुमति देंगे ताकि मैच उस दिन ही पूरा हो सके.