'कोहली को चुनौती नहीं दी जा सकती, पर 'कूल' रोहित दूसरों को आगे बढ़ाते हैं'
Advertisement

'कोहली को चुनौती नहीं दी जा सकती, पर 'कूल' रोहित दूसरों को आगे बढ़ाते हैं'

 एशिया कप में टीम इंडिया की जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी को कूल कहा था. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी रोहित की तारीफ की है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 7वीं बार एशिया कप जीता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए हैं. हाल ही में एशिया कप 2018 में भी रोहित शर्मा ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शानदार परफॉर्म किया. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम किया. रोहित शर्मा ने सालभर में दूसरी बार विराट कोहली के बिना टीम इंडिया को दूसरी ट्रॉफी दिलाई है. इससे पहले रोहित ने श्रीलंका में अपनी कप्तानी में निडास ट्रॉफी में जीत दिलाई थी. एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भी कहा था कि मौका मिले तो वह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं.

  1. भारत ने 7वीं बार एशिया कप जीता
  2. बांग्लादेश तीसरी बार खिताब से चूका
  3. भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी

इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी ने कोच रवि शास्त्री को भी काफी इंप्रेस किया था. एशिया कप में टीम इंडिया की जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी को कूल कहा है. अभी तक एमएस धोनी को 'कैप्टन कूल' कहा जाता था. अब रवि शास्त्री के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस को भी रोहित शर्मा 'कूल' कप्तान लगने लगे हैं. 

वकार युनूस ने खलीज टाइम्स से बातचीत में कहा, ''विराट तो विराट हैं, उन्हें कोई चुनौती नहीं दे सकता. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी अनुपस्थिति में ही एशिया कप में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया है.''

fallback

उन्होंने कहा, ''विराट के होने से बड़ा फर्क पड़ता, लेकिन उनके बिना भी रोहित शर्मा अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. वह कूल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी लगातार बेहतर हो रही है. मैंने उन्हें आईपीएल में भी कप्तानी करते देखा है. कप्तानी करते हुए वह हमेशा शांत बने रहते हैं. वह दूसरों को अपने फैसले लेने की छूट देते हैं. वह दूसरों को आगे बढ़ने के मौके देते हैं. वह एक शानदार कप्तान हैं.''

भारतीय ओपनर्स से प्रभावित वकार ने कहा कि भारत की टीम बहुत प्रोफेशनल है. इस उप महाद्वीप में जहां परिस्थितियां अनुकूल हों टीम इंडिया को हराना आसान नहीं है. वकार ने कहा, ''भारत की टीम प्रोफेशनल है और जब दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट खेलने की होत तो उनका कोई जवाब नहीं है. एशियन पिचों पर खेलने का मतलब है अपने घर में खेलना. जब आप देखते हैं कि रोहित शर्मा और शिखर ध्वन ओपनिंग के लिए आ रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप के हर मैच में शानदार शुरुआत की तो दूसरी टीम के हौंसले कमजोर पड़ जाते हैं.'' 

Trending news