गौतम ने अपनी पारी में 13 छक्के और 7 चौके जड़े, जो कि इस लीग का सबसे तेज सेंचुरी है.
Trending Photos
बेंगलुरु: कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां कर्नाटका प्रीमियर लीग (KPL) के एक मैच में केवल 39 गेंदों पर शतक जड़ा और आठ विकेट भी लिए. गौतम केपीएल में बेलारे टसकर्स के लिए खेलते हैं और शिवामोगन लायन्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. बल्लेबाज करने हुए गौतम ने 56 गेंदों पर 134 रनों की धमाकेदार पारी खेल. इस पारी में उन्होंने 13 बेहतरीन छक्के जड़े.
गेंदबाजी में भी गौतम का प्रदर्शन दमदार रहा. उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की और महज 15 रन देकर आठ विकेट चटकाए.
134* in a T20 game is excellent.
8 wickets in 4 overs is extraordinary. K Gowtham has done both in one game. That’s unreal. #KPL— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 23, 2019
मैच के बाद उन्होंने कहा, "मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, ना ही किसी और ने इसकी उम्मीद की होगी. हमें समर्थन देने के लिए सभी का धन्यवाद."
I just witnessed K GOWTHAM making 134no with 13 x 6’s and then took 8/15... greatest bowling figures in T20 history! #ManoftheMatch
WOW!!!! @KPLKSCA— Dean Jones AM (@ProfDeano) August 23, 2019
गौतम के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम ने 70 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. उनकी गेंदबाजी के आंकड़ें एक रिकॉर्ड हो सकते थे, लेकिन केपीएल के मुकाबलों को आधिकारिक मान्यता प्राप्त नहीं है.